Mradhubhashi
Search
Close this search box.

किसान संघ अध्‍यक्ष और कांग्रेस नेता के घरों में बडी चोरी की वारदात, बदमाश लाखों के आभूषण और नगदी लेकर हुए फरार

किसान संघ अध्‍यक्ष और कांग्रेस नेता के घरों में बडी चोरी की वारदात

बदनावर के खेड़ा में बदमाशों ने मचाया उत्पात, एक साथ कई घरों के ताले तोड़कर अलमारियां ही उठा ले गए

धार जिले के बदनावर में बड़ी चोरी की वारदात देखने को मिली है। बदनावर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा बदनावर थाने के ग्राम खेड़ा में बदमाशों ने बीती रात जमकर उत्पात मचाया। वेंटिलेशन तोड़कर बदमाश घर में घुसे और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या करीब 2 दर्जन के आसपास थी, इसलिए वेंटीलेशन के रास्ते ही बदमाश घर घुसे और पूरी अलमारी उठाकर ही ले भागे

गांव से कुछ दूरी पर जाकर अलमारी का लॉक तोड़े और अंदर से नगदी जेवरात चुरा कर ले गए। सुबह जब घटना के बारे में परिवार को पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।

बदनावर के ग्राम खेड़ा में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष हरीश पटेल और कांग्रेस नेता अशोक पटेल के घर पर चोरी की वारदात हुई है. बदमाश बीती रात वेंटिलेशन तोड़कर घर में घुसे और अलमारी की उठाकर घर से पीछे की और ले गए और अलमारी को तोडकर उसमें रखे सोने के हार, चेन, पायजब, झुमकी, बाजुबन सहित लाखाे रुपए का माल सह‍ित 51 हजार की नगदी चुराकर फरार हो गए। बदमाशों ने अलमारी को गांव से दूर एक खेत में छोड़ दिया। चोरी गए जेवरात की कीमत 10 लाख से अधिक बताई जा रही है।

बाहर से लगा दिया नकूचे :
ग्रामीणों के अनुसार घटना बीती रात की है। पटेल और उनका परिवार काफी बड़ा है। साथ ही गांव में भी बसाहट ज्यादा है। चोरी के वक्त लोग मदद के लिए ना पहुंचे इसके लिए बदमाशों ने पहले ही आसपास के घरों के नकूचे बाहर से लगा दिया। इसके बाद वारदात को अंजाम दिया। आसानी से लूटपाट की और बदमाश निकल गए। ग्रामीणों की मानें तो बदमाशों की संख्या 20 से 24 के आसपास थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट