Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मन्दसौर सांसद गुप्ता का परफार्मेंस ? क्या हुआ काम देखें ?

पिछले 10 सालों में अफीम पट्टे,स्वास्थ्य सेवाएं,रैलवे कनेक्टिविटी,शिक्षा

मन्दसौर(प्रिन्स गुर्जर):– मालवा क्षेत्र की मन्दसौर लोकसभा सीट पर भाजपा ने निरन्तर तीसरी बार राष्ट्रीय पदों पर रहे,सांसद रत्न से सम्मानित किए जा चुके सुधीर गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है बीते 10 साल सांसदी के सुधीर गुप्ता के परफार्मेंस की चर्चा कर लेते है मन्दसौर संसदीय क्षेत्र मेंमन्दसौर-नीमच-जावरा संलिप्त है जो लगभग 200 किमी का संसदीय क्षेत्र है सुधीर गुप्ता के कार्यकाल में नेटवर्क कनेक्टिविटी पर काम नजर आया है तथा रैलवे के दोहरीकरण का काम भी एक वर्ष में पूरा होने की सम्भावनाए है

मन्दसौर संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा सीटे समाहित है तथा प्रमुख बात यह है की संसदीय क्षेत्र से ही दिल्ली-मुंबई एक्स्प्रेसवे 8 लाइन गुजरता है। इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र के दो प्रमुख जिलें मन्दसौर तथा नीमच में मेडीकल कॉलेज की सौगात भी मिली हुई है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं के लिए काम हुआ तथा डॉक्टर बनने की पढ़ाई भी उपलब्ध होगी।
इसके साथ ही सांसद के रिपोर्ट कार्ड में किसानों को लाभान्वित करने वाली बात रही कि अफीम पट्टो में वृद्वि भी देखी गई।

इन क्षेत्रों में बेहतर कार्य
मंदसौर लोकसभा से सांसद सुधीर गुप्ता के 10 वर्षो से कार्यकाल में जिले के शामगढ़ में दूसरा केंद्रीय विद्यालय, नीमच में दूसरा केंद्रीय विद्यालय, मंदसौर जिले में पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रारंभ हुआ। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे मंदसौर संसदीय क्षेत्र से होकर ही गुजर रहा है। क्षेत्र के दोनों जिला मुख्यालयों मंदसौर व नीमच में मेडिकल कालेज स्वीकृत हुए और इस सत्र से प्रवेश भी प्रारंभ हो जाएगा। अफीम नीति में लगातार बदलाव कर उसे किसान हितैषी बनाया गया। इससे क्षेत्र के हजारों किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

रेलवे में मिली ये उपलब्धियां
रतलाम-नीमच ब्राडगेज का कार्य वर्ष 2007 में पूरा हो गया था पर इसका विद्युतीकरण कार्य 2014 के बाद ही हुआ। नई ट्रेनें शुरू होने के साथ ही क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों जावरा, नीमच, मंदसौर, पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, शामगढ़, गरोठ व सुवासरा में कई मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव स्वीकृत हुए हैं।

नीमच-बड़ी सादड़ी रेल लाइन स्वीाकृत होने के बाद अब जमीन पर तेजी से काम चल रहा हैं। इसके अलावा मंदसौर-सुवासरा, मंदसौर-प्रतापगढ़-बांसवाड़ा रेल लाइन के सर्वे की स्वीकृति मिलने से उम्मीद बंधी है कि आगे यह योजना भी आकार लेगी। भोपाल, दिल्ली, रामेश्वरम, कोटा, फिरोजपुर, हिसार, हैदराबाद, जोधपुर, जयपुर, अहमदाबाद और इंदौर जैसे स्टेशनों के लिए यहां से अब सीधी ट्रेन मिल रही है।

सांसद निधि का पूरा उपयोग, संसद रत्न अवार्ड भी मिला
सुधीर गुप्ता ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड्स) यानी सांसद निधि का 100 प्रतिशत उपयोग कर लिया है। सुधीर गुप्ता को संसद में उपस्थिति, सक्रियता के आधार पर फेम इंडिया द्वारा वर्ष 2018, 2019, 2022, 2023 व 2024 में संसद रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। साथ ही वर्ष 2021 में वह भारत गौरव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हुए हैं

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट