Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गौ-तस्करी की शंका में हिन्दू संगठनों ने पकड़े गौवंश से भरे 47 ट्रक,

गौ-तस्करी की शंका में हिन्दू संगठनों ने पकड़े गौवंश से भरे 47 ट्रक

गौ-तस्करी – 596 गोवंश मुक्त कराए,पुलिस ने 100 लोगों को हिरासत में लिया

मन्दसौर(प्रिन्स गुर्जर):- गौ-तस्करी की शंका में रविवार को हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी मात्रा में गौवंश से भरे ट्रक पकड़े। जिसमें क्रूरता की हद पार करते हुए गौ तस्करों द्वारा 47 ट्रक वाहनों में ठूंस-ठूंस कर भरकर परिवहन करते करीब 596 गौवंश को बरामद करते हुए मुक्त करवाया।

मामले में पुलिस ने 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है
पकड़े गए गोवंश को गौशाला भिजवाया गया। वही मौके पर मौजूद हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुछ ट्रकों के कांच फोड़ दिए। ट्रकों के ड्राइवर के पास नागौर कलेक्टर व नीमच कलेक्टर के पत्र भी मिले हैं जिसमें उक्त पशु श्री बलदेव पशु मेला मेड़ता सिटी से पशु पालकों द्वारा क्रय किए जाने वह परिवहन के संबंध में लिखा गया है।

पत्र दिखाने पर किसी भी संगठन द्वारा परेशान नहीं किए जाने का जिक्र है ट्रकों के आगे कांच पर बलदेव पशु मेला मेड़ता सिटी 2024 रवाना टोकन भी लगा है जिस पर ट्रक नंबर अंकित है मेला अधिकारी महेश कुमार मीणा,मेला मजिस्ट्रेट पूनम,मेड़ता उप पुलिस अधीक्षक पिंटू सिंह के नाम व मोबाइल नंबर अंकित है हालांकि ट्रकों में गोवंश के परिवहन संबंधी दस्तावेज प्राप्त हुए हैं लेकिन इसमें अनियमितता होने ट्रैकों में पानी,चारे की व्यवस्था नहीं होने पर पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे पिपलिया मंडी के बही टोल टैक्स पर ट्रकों को रोका गया। इसके बाद हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया। ट्रकों को रोकने के कारण परिवहन वाहनों की लंबी कतार लग गई। एक ट्रक ड्राइवर में बताया कि वह उक्त गोवंश मेड़ता सिटी राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र के खंडवा,बड़वाह,बड़गांव,आकोद,सिंगोट,खरगोन,छिंदवाड़ा सहित विभिन्न क्षेत्र में किसानों को देने जा रहे हैं।

इधर हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं का आरोप है की उक्त गोवंश को कटने के लिए जा रहे हैं हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस सभी ट्रैकों को पिपलिया मंडी थाने पर ले गई इसमें विवेचना के दौरान करीब 47 ट्रक निकले इसमें एक-एक ट्रक में 13 से 14 गोवंश कुल 596 गोवंश भरे हुए थे। क्षेत्र में इतनी बड़ी संख्या में ट्रैकों से भरे गोवंश बरामद होने की यह पहली घटना बताई जा रही है

गोशाला में भिजवाए गोवंश
उक्त मामले में मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर के पास पशु परिवहन करने सम्बन्धी दस्तावेज थे। सभी के अलग-अलग टोकन है लेकिन इसमें अनियमितता थी,ट्रक में गोवंश के चारे, पानी की व्यवस्था नहीं थी वह संख्या भी अधिक थी इस कारण से पशु क्रूरता मानते हुए प्रकरण दर्ज किया है तथा गोवंश को मंदसौर जिले की विभिन्न गौशाला में भिजवाया गया है विवेचना जारी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट