Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सड़क और पानी की समस्‍याओं को लेकर प्रदर्शन, आक्रोशित महिलाओ ने किया चक्‍कजाम

सड़क और पानी की समस्_याओं को लेकर प्रदर्शन, आक्रोशित महिलाओ ने किया चक्_कजाम

कोतवाली पुलिस और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा, मूलभूत सुविधाओं का आभाव से सडको पर उतरे रहवासी ,बडी संख्‍या में रोड पर बैठी महिलाएं, कांग्रेसियो ने किया चक्‍काजाम का समर्थन, 15 दिन के आश्‍वासन के बाद माने

आशीष यादव/धार- शहर के दिलावरा रोड पर सड़क और पानी की मांग को लेकर लोगों ने चक्काजाम कर दिया। रोड और वार्ड में मूलभूत सुविधाओं नही होने से नाराज महिलाएं और रहवासी बडी संख्‍या में रोड पर बैठ गए और चक्‍कजाम कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा जहां काफी समझाईश के बाद भी रहवासी अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते रहे।

चक्‍काजाम होने से रोड के दोनों और वाहन चालक परेशान होते रहे। करीब 1 घंटे की मशक्‍कत के बाद नगर पालिका के 15 दिन में रोड बनवाने की आश्‍वासन के बाद वार्ड के निवासियों ने चक्‍काजाम खत्‍म कर दिया। वार्ड के रहवासियो ने बताया कि कई सालों से वार्ड में सडक, नल जैसी सुविधाएं नही है। बारिश में हाल और बेहाल हो जाते है। सुबह उठकर कई दूर से पानी लाना पडता है। बारिश का पानी पूरे वार्ड में जमा होने से बीमारियों का भी खतरा बना रहता है।

वार्ड में मूलभूत सुविधाओ का आभाव : शुक्रवार सुबह के समय शहर के दिलावरा रोड पर पानी और रोड सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर चक्‍काजाम कर दिया। बडी संख्‍या में महिलाओं ने रोड पर बैठकर प्रदर्शन किया। चक्‍कजाम से दिलावरा रोड पर जाम लंबा जाम लग गया। चक्‍काजाम की सूचना पर कोतवाली टीआई दिपक चौहान और नगर पालिका का अमला भी मौके पर पहुंचा जहां पुलिस और नगर पालिका के अमले ने रहवासियों को समझाईश दी, लेकिन रहवासी अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करते रहे।

रहवासियों ने सूत्र को बताया कि वार्ड में कई सालों से मूलभूत सुविधाओ का आभाव है, वार्ड के निवासियों को दूर-दूर से पानी लाना पडता है। क्षेत्र की सडकें बदहाल है। बारिश में कीचड से लोग परेशान हो रहे है। आए दिन यहां दो पहिया वाहन चालक गिरकर घायल हो जाते है। घर के बाहर नल लगाए गए लेकिन उसमें पानी नही आता। नगर पालिका के अधिाकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी समस्‍याओ का समाधान नही होने से चक्‍कजाम करने के अलावा कोई रास्‍ता नही बचा था़।

15 दिन के आश्‍वासन के बाद माने : चक्‍कजाम कर रहे वार्ड के निवासियों को नगर पालिका के अधिकारियों ने 15 दिन रोड और नाली बनाने का आश्‍वासन दिया जिसके बाद वार्ड के निवासियों ने चक्‍काजाम और प्रदर्शन को खत्‍म कर दिया। नगर पालिका के अधिकारियों ने मौके पर जेसबी बुलवाकर रोड पर फैल रहे कीचड को समतल कर मुरम भी डलवाई है। नगर पालिका के अधिकारी 15 दिनों में रोड को बनवाने की बात कह रहे है।

कांग्रेसियो ने किया चक्‍काजाम का समर्थन : चक्‍काजाम की सूचना पर कांग्रेस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और वार्ड के निवासियो द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन का समर्थन किया। शहर कांग्रेस अध्‍यक्ष जसबीर सिंह छाबडा ने बताया कि क्षेत्र में 700 से अधिक लोग रहते है। वार्ड मे सडक के हाल बेहाल है। शुरुआती बारिश में सडकों और गलियों में कीचड फैल गया है। आने वाले दिनों में हाल और बेहाल हो जाएगे। नलों में पानी नही आने से लोग परेशान है। वार्ड के निवासियो ने पहले भी कई बार चक्‍कजाम कर प्रदर्शन किए लेकिन उनकी समस्‍याओं को नगर पालिका के नजरअंदाज कर दिया।

बारिश रुकने पर तत्‍काल सडक निर्माण का कार्य शुरु करवा दिया जाएगा, पानी की असुविधा के लिए भी नगर पालिका जल्‍द ही पानी उपलब्‍ध कराने का काम करेगी। जो ठेकेदार कार्य में लापरवाही कर रहे है ऐसे ठेकेदार को जल्‍द ही ब्‍लेक लिस्‍टेड करने की कार्यवाही की जाएगी –
नेहा महेश बोडाने – नगर पालिका अध्‍यक्ष

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट