Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP NEWS: मप्र के कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा , अब केंद्र के तरह मिलेगा 42% महंगाई भत्ता

मप्र के कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा तोहफा , अब केंद्र के तरह मिलेगा 42% महंगाई भत्ता

भोपाल – आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मप्र के कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की है , उन्होंने आज अपने twitter हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी कि

कर्मचारियों के हित में हमने अनेक क्रांतिकारी फैसले किए हैं। पिछले दिनों मैंने घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई-भत्ता देंगे, इसी तारतम्य में हमने फैसला किया है कि केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता जनवरी से ही देंगे।

जनवरी से लेकर जून 2023 तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा। वह सारे कर्मचारी, जो छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी। हमने 2014 में यह फैसला भी किया था कि अपने कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान देंगे, जिन्होंने 30 वर्ष की सेवा पूर्ण कर ली है। अब हमने यह फैसला भी किया है कि जिन्होंने 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिए हों, उन सबको चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट