Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Big Breaking News: सीएम शिवराज सिंह ने संदेहास्पद सेंटर के पटवारीयों की नियुक्ति पर लगाई रोक

Big Breaking News सीएम शिवराज सिंह ने संदेहास्पद सेंटर के पटवारीयों की नियुक्ति पर लगाई रोक

Big Breaking News: भोपाल – आज दिन भर चले प्रदर्शन के बाद देर शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने पटवारी भर्ती के मामले को संज्ञान में लेकर कुछ देर पहले अपने ट्विटर हैन्डल से यह जानकारी दी है कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।

कर्मचारी चयन मंडल बोला- नहीं हुई कोई अनियमितता 
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा पटवारी चयन परीक्षा को लेकर घोटाले के आरोपों को झूठ बताया। मंडल की तरफ से बताया गया कि नियम के अनुसार ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 एवं पटवारी के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा – 2022, 15 मार्च 2023 से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई। इसमें 1279063 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किये गए और 978270 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। यह परीक्षा 13 शहरों के 78 परीक्षा केन्द्रों पर अलग – अलग 70 पालियों में हुई।

परीक्षा का परिणाम एवं 8617 पदों के लिए मेरिट सूची 30 जून को जारी की गयी थी। मंडल की तरफ से एनआरआई इंस्टीट्यूट ग्वालियर से 10 में से 7 चयनित टॉपर के संबंध में जानकारी दी कि सेंटर पर कुल 114 अभ्यर्थी (1.32 प्रतिशत) चयनित हुए है। अन्य परीक्षा केन्द्रों से भी अधिकतम 321 अभ्यर्थी (3.73 प्रतिशत ) से लेकर न्यूनतम 29 अभ्यर्थियों (0.34 प्रतिशत ) का चयन मेरिट में हुआ है। 

10 में से 2 अनारक्षित, 1 ईडब्लूएस -विकलांग, 1 एससी, 6 ओबीसी श्रेणी से है। वहीं, मंडल ने कहा कि टॉप 10 में से 6 हिंदी में तथा 4 अंग्रेजी में हस्ताक्षर किये है। हस्ताक्षर की बनावट हिंदी/अंग्रेजी में होने के कारण से परीक्षा में प्रवेश से रोकने सम्बंधित कोई नियम मंडल में लागू नहीं है। टॉप 10 के किसी भी अभ्यर्थी ने प्रश्न पत्र की सामान्य अंग्रेजी सेक्शन में 25/25 प्राप्त नहीं किया, इस सेक्शन में उनके अंक 13 से 23 के मध्य है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट