Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Patwari scam: प्रदेशभर में छात्रों ने NEYU के बैनर तले हर जिले में सौंपा ज्ञापन ,10 दिन में पूरी जांच की माँग की

Patwari scam प्रदेशभर में छात्रों ने NEYU के बैनर तले हर जिले में सौंपा ज्ञापन

Patwari scam: NEYU ने पटवारी भर्ती मे हुए अनियमिताओ को “व्यापम 3” नाम दिया है

इंदौर – आज इंदौर में NEYU के बैनर तले इंदौर में आज हजारों छात्र कलेक्टोरेट पहुंचे जहां उन्होंने पटवारी परीक्षा (patwari exam) की पूरी जानकारी देने की मांग की और ज्ञापन सौंपा गया । NEYU संगठन के युवाओं ने इंदौर से की है पहल। इंदौर के कई कोचिंग (Coaching) संस्थानों का युवाओं को समर्थन।

क्या है NEYU की माँग

NEYU ने अपने ज्ञापन में माँग कि है कि –

अभी हाल ही में व्यापम (Vyapam) द्वारा ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 की भर्ती परीक्षा से संबंधित टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गई जिसमें टॉप 10 छात्रों में से 7 छात्र केवल ग्वालियर( Gwalior) के NRI कॉलेज के परीक्षा केंद्र से हैं साथ ही इन टॉपर (Toppers) की उत्तर पुस्तिका का अध्ययन करने पर हमें मिला है कि छात्रों ने अपने परीक्षा फॉर्म में अपने हस्ताक्षर हिंदी में किए है

जबकि इन लोगों ने अंग्रेजी (English) विषय के पेपर में 25 में से 25 नंबर प्राप्त किए हैं इनमे से कुछ छात्र ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार एग्जाम दी और उसमें टॉप कर दिया। महिला अभ्यर्थी जिन्होंने पटवारी जॉइनिंग के लिए प्राथमिकता दी है जबकि सर्वाधिक नंबर होने पर पटवारी (patwari) से Artional उच्च स्तर की पोस्ट का विकल्प था।

परीक्षा (Exam)में उत्तर देते समय इन्होंने उन्हीं विकल्पों का चयन किया है जो कुछ विकल्प व्यापम द्वारा गलती से कुछ प्रश्नों के उत्तर में दे दिए गए थे ऐसा प्रतीत होता है जैसे इन्हें व्यापम (Vyapam)द्वारा जारी उत्तर पुस्तिका पहले ही मिल चुकी थी। इन सभी कारणों के साथ और भी घटनाएं है जिससे समझ में आता है ग्वालियर के NRI कॉलेज में पेपर लीक (Paper Leak) को अंजाम दिया गया।

उक्त भर्ती, जिस परीक्षा एजेंसी से कराई जा रही है वह कंपनी केंद्र सरकार द्वारा ब्लैक लिस्ट की हुई है। फिर भी ESB ने इस ब्लैक लिस्टेड(Black Listed) कंपनी को टेंडर दिया।

परीक्षा पेपर मे प्रश्न को लेकर सवाल खड़े हुए है कि एक पेपर मे 30-35 प्रश्न गलत है, कुछ के उत्तर गलत है, कुछ ट्रांसलेट गलत है, कुछ डाटा से बाहर है फिर भी इनके इतने अधिक नंबर आना सन्देह से भरा है

जब (patwari) परीक्षा चल रही थी तब ग्वालियर, मुरैना, सागर के कुछ संदिग्ध पकड़ाए थे जो पैसा लेकर थंब क्लोन बनाकर फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे।

(patwari) भर्ती परीक्षा मे जानबूझकर परीक्षार्थी को पास के सेंटर छोड़कर 400-500 KM दूर सेंटर दिए गए, (ऐसा किस उद्देश्य से किया पता नहीं)

जून 2023 की खबर है कि ESB ने भर्ती बिना जैमर के करा दी गयी जबकि ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में जैमर अत्यंत जरूरी है।

हमारी मांगे :

पूर्ण परीक्षा की CBI जांच हो। टॉप 10 टॉपर्स की पूरी विडियो ग्राफी जिसमे उनका रिस्पॉन्स टाइम प्रदर्शित होता हो उसे जारी किया

विगत वर्ष 2022 से शिक्षक भर्ती वर्ग 3 की परीक्षा मे भी फर्जीवाड़ा सामने आया था जिसमे ANYDESK के जारिये स्क्रीन शेयर कर फर्जीवाड़े को अंजाम दिया था, तब भी यही ब्लैक लिस्टेड परीक्षा एजेंसी थी। उन्ही 10 टॉपर्स का विषय विशेषज्ञों की उपस्थिति में मिडिया ट्रायल कराया जाए।

ये समस्त जाँच समय बद्ध तरीके से 10 दिन में ही पूर्ण की जाए।

उपरोक्त जांच पूरी होने तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और नियुक्ति की प्रक्रिया को लंबित किया जाय। आगे आने वाली समस्त परीक्षाओं में नॉर्मलाइजेशन को बन्द कर परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाय। दिव्यांग कोटे में पात्रता हेतु कई अभ्यर्थियों द्वारा फर्जी प्रमाण पत्र बनवाए जा रहे है जिनकी जांच करवाकर दोषियों को सजा हो।

उपरोक्त सभी बिंदु से इस एग्जाम में धांधली की शंका मध्यप्रदेश के हजारों छात्रों के बीच व्याप्त हो रही है अतः आपसे निवेदन है उपरोक्त सभी बिंदुओं की जांच करा कर छात्रों के समक्ष जांच का ब्यौरा प्रस्तुत करें ताकि छात्रों का सरकार पर भरोसा सुदृढ़ हो ।

मध्यप्रदेश के तमाम युवाओं का आप से निवेदन है मध्यप्रदेश में पेपर लीक के विरुद्ध में कानून बनाया जाए जिसमें प्रावधान किया जाए जो भी व्यक्ति पेपर लीक का दोषी पाया जाता है उसे आजीवन कारावास की सजा मिले।

मध्य प्रदेश में भर्तियों के लिए बनाए गए व्यावसायिक परीक्षा मंडल (VYAPAM) का नाम भले ही बदलकर प्रोफेशनल एग्जामिनेश बोर्ड यानी (PEB) कर दिया गया हो, लेकिन मध्य प्रदेश में एक और भर्ती घोटाले का दावा किया जा रहा है. ताजा मामला है पटवारी (patwari) भर्ती से जुड़ा है. ग्वालियर के बीजेपी नेता के कॉलेज में परीक्षा देने वाले अशिकांश अभ्यर्थियों का नाम मेरिट सूची में आने से हड़कंप मच गया है. इससे मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (ESB) पर भी सवाल उठाए जा रहे है।

NEYU नेशनल एजुकेटेड यूनियन द्वारा कल सभी छात्रों से आह्वान किया गया था कि सभी अपने-अपने जिलें मे जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट