Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भाट पचलाना में महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

भाट पचलाना में महिला ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

पुलिस थाने में उसके साथ की गई गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार वरिष्ठ अधिकारियों को भी कर चुकी है शिकायत नहीं हो रही है कहीं सुनवाई

ठाकुर मोहन सिंह हाड़ा/ बड़नगर – बडनगर तहसील के ग्राम अजड़ावदा निवासी महिला अनीता बाई को गांव के ही बापू चौधरी और चतर सिंह चौधरी आये दिन परेशान करते हैं। उसके साथ झगड़ा फसाद करते हैं और कहते हैं कि तेरी जमीन छुड़वा कर तुझे गांव से भगा देंगे। जिसकी शिकायत पीड़ित महिला ने भाट पचलाना थाने पर की लेकिन वहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई उसके साथ गाली गलौज एवं अभद्र व्यवहार किया गया।

जिससे परेशान होकर पीड़ित महिला ने मीडिया के सामने बयान दिया है कि ग्राम अजड़ावदा निवासी बापू चौधरी व चतर सिंह चौधरी द्वारा महिला को परेशान किया जा रहा है जिससे वह काफी आहत है पुलिस भी उसकी सुनने को तैयार नही है पुलिस थाने पर उसके साथ गाली गलौच हो रही है जिसके कारण वह इतनी पीड़ित व परेशान है कि वह अपने बच्चों सहित जहर खाने की बात मीडिया के सामने कहीं है।

जब इस संबंध में भाटपाचलाना पुलिस से संपर्क किया गया तो पुलिस का कहना है कि महिला अनीता बाई झूठी शिकायत करने की आदी है और वह गांव के 7-8 लोगों का खेत पर जाने का रास्ता रोक रही है तथा ग्रामीणों एवं पुलिस पर दबाव बनाने के लिए इस तरह के बयान देकर वीडियो वायरल कर रही है पूर्व में भी इस तरह का एक वीडियो वायरल उसने फेसबुक पर किया था जिसे वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दिया गया है और इसकी पूरी कार्रवाई से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है।

यहां सवाल ये उठता है कि जब ग्रामीण गरीब पीड़ित महिला मीडिया के सामने आकर अपनी आपबीती बता कर अपने बच्चों सहित जहर खाने तक की बात कह रही है तो वास्तविक तौर पर वह परेशान है और उसे किसी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिल रही है वरिष्ठ अधिकारी इस संबंध में क्या कार्रवाई करते हैं और महिला को जहर खाने से किस तरह से बचाते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट