Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंत्री समर्थक बताकर कर रहा था अवैध मुरम की खुदाई, दो साल में कर दी पहाड़ी छलनी

मंत्री समर्थक बताकर कर रहा था अवैध मुरम की खुदाई, दो साल में कर दी पहाड़ी छलनी

अवैध खनन : भिड़ौता तीसगांव स्थित पहाड़ी पर की जा रही थी बगैर अनुमति खुदाई, खनिज विभाग ने की कार्रवाई

आशीष यादव/धार – समीपस्‍थ ग्राम तीसगांव के भिड़ौता में अवैध रूप से मुरम की खुदाई की जा रही थी। खुद को मंत्री समर्थक बताकर खनन माफिया बीते दो साल से भी अधिक वक्‍त से मुरम की अवैध खुदाई कर रहा था। सूचना के बाद खनिज विभाग ने पहली बार माफिया पर नकेल कसते हुए कार्रवाई की है।

मौके से खुदाई करते वक्‍त टीम ने पौकलेन और डंपर जब्‍त किए है। साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि बीते दो साल में अवैध खनन माफिया ने सरकारी राजस्‍व का बड़ा नुकसान किया है। यदि इसका आंकलन किया जाता है तो भारी राजस्‍व भी विभाग को प्राप्‍त हो सकता है। इससे दूसरे खनिज माफियाओं को भी सबब मिलेगा।

खनिज विभाग को सूचना मिली थी कि भिड़ौता तीसगांव स्थित काशी विश्‍वनाथ मंदिर के सामने पहाड़ी पर लंबे समय से अवैध खनन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार किसी संतोष यादव नामक व्‍यक्ति द्वारा यह खनन करवाया जा रहा था। अवैध रूप से हो रहे इस खनन के कारण समतल जमीन ने बड़े तालाब का रूप ले लिया है, जिससे अब सड़क से आने-जाने वाले लोगों को हादसे की आशंका बनी रहती है। सूत्रों के अनुसार खनन माफिया यहां पर दो साल से मुरम की खुदाई कर रहा है। लेकिन विभाग ने अब इस पर कार्रवाई की है।

पुलिस को सौंपे डंपर व मशीन : खनिज विभाग की टीम में शामिल निरीक्षक जगनसिंह बिंदे ने बताया कि पहाड़ी पर अवैध मुरम खुदाई की सूचना मिली थी। इस पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। मौके पर पौकलेन व डंपर से खुदाई की जा रही थी। मौके से टीम ने पौकलेन और डंपर को जब्‍त कर लिया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

मंत्रीजी का काम है : इधर लंबे समय से जारी इस अवैध खनन को रोकने की हिम्‍मत पहली बार विभाग ने की है। इसके पीछे का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। सूत्र बताते है कि जिस संतोष यादव नामक व्‍यक्ति द्वारा मुरम की अवैध खुदाई की जा रही थी। उसे रोकने के लिए एक बार राजस्‍व विभाग का भी अमला पहुंचा था।

उस वक्‍त संतोष नामक व्‍यक्ति मंत्रीजी की धौंस देते हुए कार्रवाई रूकवा दी थी। इसके बाद से किसी ने उस तरफ जाने की कोशिश नहीं की। लेकिन संतोष किस मंत्री की बात कर रहा है, वह कोई नहीं जनता। इधर खुद को मंत्री समर्थक बताने वाला यह खनन माफिया कार्रवाई के बाद खुद को बचाने के लिए अब मंत्री जी को भूलकर विभाग के चक्‍कर काट रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट