Mradhubhashi
Search
Close this search box.

LPG Cylinder: रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, रसोई गैस 200 रुपए सस्ता

LPG Cylinder: रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, रसोई गैस 200 रुपए सस्ता

Cheaper LPG cylinder: रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) की पूर्व संध्या पर मोदी सरकार (Modi Government) ने बड़ा तोहफा दिया है। बढ़ती महंगाई के बीच सरकार ने रसोई गैस के दाम 200 रुपए कम कर दिए हैं। अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को प्रति सिलेंडर 200 रुपए की अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी। मतलब इन लोगों 200 रुपए और सस्ता एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) मिलेगा। यह निर्णय आज मोदी कैबिनेट ने लिया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका ऐलान किया है। अनुराग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी उपभोक्ताओं के लिए घरेलू रसोई सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती का निर्णय लिया है। यह रक्षाबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का देश की महिलाओं को तोहफा है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (cabinet committee) ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी लाभ दिया है।

LPG Cylinder: रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, रसोई गैस 200 रुपए सस्ता

75 लाख महिलाओं को मिलेगा मुफ्त LPG कनेक्शन

कैबिनेट कमेटी ने अतिरिक्त सब्सिडी की स्वीकृति दी है। इस वजह से घरेलू एलपीजी की कीमतें 200 रुपए प्रति सिलेंडर तक कम हो गई हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को पहले से 200 रुपए की सब्सिडी मिल रही है। वहीं, 75 लाख महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिया जाएगा। बताया कि इस फैसले के बाद प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के लाभार्थियों को मिलने वाली राशि प्रति सिलेंडर 400 रुपए हो जाएगी। यह निर्णय सरकार ने तब लिया है, जब खुदरा बाजार में घरेलू LPG प्रति सिलेंडर 1103 रुपए बिक रहा है। सिलेंडर खरीदने पर पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में सब्सिडी जमा होती है।

एक तिहाई लोगों को मिलेगा लाभ

सरकार के इस निर्णय से देश के कुल LPG उपभोक्ताओं में से एक तिहाई को लाभ प्राप्त होगा। बता दें मार्च में कैबिनेट समिति ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत प्रति एलपीजी सिलेंडर 200 रुपए की सब्सिडी को एक वर्ष की अवधि के लिए बढ़ाया था। ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को LPG उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार (Central government) ने गरीब घर की महिलाओं को जमा मुक्त LPG कनेक्शन देने के लिए मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) शुरू की थी। सरकार की प्रमुख योजना के तहत सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट