Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सब जेल बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

सब जेल बड़वाह में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

विपिन जैन/बड़वाह – तहसील विधिक सेवा समिति बड़वाह की अध्यक्ष एवं प्रथम जिला व अपर सत्र न्यायाधीश डाक्टर श्रीमती शुभ्रा सिंह ,न्यायिक मजिस्ट्रेट विकसिता मरकाम, आरती सिंह, मुकेश कोरी द्वारा उप जेल बड़वाह में बंदियों के बीच उपस्थित होकर उनकी समस्याओं को जाना। सब जेल बड़वाह में कुल बंदी 140 जिसमे विचाराधीन बंदी 123तथा सजायाफ्ता बंदी 13 सिविल 04 है।

न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा बंदियो को लिए के स्वास्थ्य परीक्षण समय – समय पर करवाने के निर्देश दिए गए। बन्दियो ने अपनी समस्या न्यायाधीश के समक्ष कही। न्यायाधीश द्वारा उनकी समस्याओं को सुना गया। उन्हें उनकी पेशी की जानकारी दी गई। वीडियो क्राफेंसिंग के माध्यम से अपने अधिवक्ता से बात कर सकते हैं।

न्यायाधीशगण द्वारा बन्दियों को दिए जाने वाले नाश्ते, भोजन और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली। बन्दियों को उनके परिजनों से मिलाने का भी अपना निर्धारित समय है, जिससे वह अपने परिजनों से आसानी से बातचीत कर पाते हैं।बन्दियो द्वारा हफ्ते में दो बार फोन द्वारा अपने परिजनो से बात करने के लिए न्यायाधीश से निवेदन किया गया।

पैरालीगल वालंटियर दीपमाला शर्मा को न्यायाधीश शुभ्रा सिंह द्वारा निर्देश दिए गए कि जिन बंदियो की मुलाकात नहीं आती है उनके परिवार जनों तक सुचना पहुचाए तथा जो बंदी के परिजन मिलने नहीं आते और बंदी की जमानत नहीं करवाना चाहते उनकी कांउसलिंग विधिक सहायता केंद्र पर बुलवाकर की जाए। जेलर युवराज सिंह मुवेल, पैरालिगल वालंटियर कु.दीपमाला शर्मा, न्यायालय कर्मचारी व जेल स्टाफ की भी इस विधिक शिविर में उपस्थिति रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट