Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अवैध शराब पर देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही 251 पेटी शराब एवं वाहन सहित लगभग 50 लाख का मश्रुका जप्त

अवैध शराब पर देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही 251 पेटी शराब एवं वाहन सहित लगभग 50 लाख का मश्रुका जप्त

देवास/विजेंद्र उपाध्याय – देवास,पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदोरिया के निर्देशन में लगातार अवैध काम करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वही देर रात पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में औद्योगिक थाना पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे आईसर वाहन को पकड़ा। 251 पेटी अवैध शराब एवं वाहन सहित लगभग 50 लाख का मश्रुका जब्त किया है,जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मक्सी से इंदौर की ओर आईसर क्रमांक एमपी 09 जीजी 7149 में अवैध रूप से शराब छुपा कर

कि आयशर वाहन,क्रमांक MP09GG7149 में अवैध रूप से शराब छिपा कर मक्सी से इन्दौर कि ओर जाने वाला है।उक्त सूचना पर थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र द्वारा अपनी टीम को लेकर मधुमिलन चौराहे पर खड़े होकर आयशर क्रमांक MP09GG7149 मक्सी तरफ से आने वाले आने वाले वाहनों को जिक जैक लगाकर चैकिंग प्रारंभ की गई।चैकिंग के दौरान आयशर को टीम के द्वारा रोकने की कोशिश की गई आयशर चालक द्वारा पुलिस को देखकर वाहन नही रोका गया।

अवैध शराब पर देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही 251 पेटी शराब एवं वाहन सहित लगभग 50 लाख का मश्रुका जप्त

वाहन को फोर्स की मदद से रोका गया। वाहन चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम कनू पिता वीरू मिनावा जाति भील उम्र 36 साल निवासी ग्राम कलीखेतर थाना जोबट जिला अलीराजपुर का होना बताया एवं सुनील पिता रीछू सिंह भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम मगरदा थाना बाग जिला धार का होना बताया।

आयशर को चैक करने पर उसमें अवैध अंग्रेजी शराब की कुल 251 पेटिया भरी होना पाई गई।वाहन चालक के विरूद्ध औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 820 / 2023 धारा 34 (2) ) आबकारी अधिनियम का कायम कर0विवेचना मे लिया गया। तरीका वारदात: अवैध शराब का परिवहन करना।जप्तशुदा सामग्री :- 01 अवैध अग्रेंजी शराब की कुल 250 पेटिया एवं आयशर वाहन कुल कीमत लगभग ₹50,00,000/- ( पचास लाख) का कुल मश्रुका जप्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी के नाम :-

  1. कनू पिता वीरू मिनावा जाति भील उम्र 36 साल निवासी ग्राम कलीखेतर थाना जोबट जिला अलीराजपुर।
  2. सुनील पिता रीछू सिंह भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम मगरदा थाना बाग जिला धार । सराहनीय कार्य :-

उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया, सउनि नितिन सिंह, प्रआर तेजसिंह, अर्पित श्रीवास्तव, सुरेश धाकड, शैलेन्द्र राणा आरक्षक गोपाल, नरेन्द्र तथा सैनिक तेजसिंह मण्डलोई की विशेष भूमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट