Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Dhar News liquor: अवैध शराब पर हुई बडी कार्रवाई

Dhar News liquor: अवैध शराब पर हुई बडी कार्रवाई

पुलिस ने आयशर वाहन से पकडी लाखों की अवैध शराब… चालक गिरफ्तार

लाइसेंसी दुकनों से अवैध शराब (liquor) खपा रहा ठेकेदार, पूर्व में भी बडी मात्रा में पकडाई थी माउंट बीयर की खेप

आलीराजपुर के ब्‍लैकर को भी पुलिस ने बनाया आरोपी, ड्रॉय राज्‍य गुजरात लेकर जा रहे थे शराब की खेप

आशीष यादव/धार – धार/सरदारपुर पुलिस ने अवैध रुप से गुजरात राज्‍य ले जाई जा रही अवैध शराब (liquor) की बडी खेंप पकडी है। पुलिस ने शनिवार सुबह कार्रवाई करते हुए एक आयश्‍र वाहन से लाखो रुपए की अवैध शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।अवैध शराब (liquor) की यह बडी खेप सरदारपुर के रास्‍ते गुजरात ले जाई जा रही थी। जप्‍त की गई शराब ठेकेदार की बताई जा रही है। ठेकेदार द्वारा सरदारपुर सहित अन्‍य क्षेत्रो में लाइसेंस लेकर शराब (liquor) बेची जाती है इसी की आड में ठेकेदार द्वारा बडी मात्रा में अवैध शराब (liquor) को जिले सहित गुजरात में भी भेजी जाती है पूर्व में ठेकेदार की कि अवैध शराब जिले व अन्य क्षेत्रों में पकडाई थी।

लाखो की अवैध शराब (liquor) जप्‍त :

शनिवार सुबह रिंगनोद पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की बडी मात्रा में अवैध शराब (liquor) भरकर आयशर वाहन का चालक क्षेत्र से गुजर रहा है। मुखबिर की सूचना पर सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्‍ना और रिंगनोद चौकी प्रभारी जे सी निनामा ने कार्रवाई करते रिंगनोद के हाइसेकेंडरी स्‍कूल के सामने से जा रही आयशर एमपी 09 जीएफ 8742 से रोककर तलाशी ली जिसके अंदर 715 पेटी माउंट बीयर कीमती 22 लाख से अधिक की अवैध शराब (liquor) मिली। पुलिस ने आयशर वाहन के वालक दिलीप पिता जागरिया बामनिया निवासी आलीराजपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से जप्‍त की गई शराब (liquor) के परिवहन को लेकर पुछताछ कर रही है।

Dhar News liquor: अवैध शराब पर हुई बडी कार्रवाई

अवैध शराब खपा रहा ठेकेदार :

कंपनी के ठेकेदार द्वारा शराब का निर्माण किया जाता है। ग्रुप ने सरदारपुर क्षेत्र में लाइसेंसी ठेके लिए है इन्‍ही ठेके से ग्रुप ड्राय राज्‍य गुजरात सहित जिले में अवैध शराब को खपता है। धार जिले में पुलिस विभाग ने इससे पूर्व में इस ठेकेदार की अवैध बीयर माउंट के बडी खेपों को जिले से पकडा था।

ड्रॉय राज्‍य गुजरात भेजी जा रही थी अवैध शराब (liquor) :

पुलिस कार्रवाई में गिरफ्तार आयशर चालक दिलीप पिता जागरिया ने शुरुआती पुछताछ में पुलिस को बताया कि चत्‍तर पिता ईडा निवासी आलीराजपुर ने उसे बताया था कि शराब से भरा आयशर वाहन उसे राजगढ के बायपास पर दिया जाएगा जिसे उसे गुजरात ले जाना है। चत्‍तर आलीराजपुर क्षेत्र का बडा ब्‍लैकर है जो ठेकेदारों से अवैध शराब लेकर गुजरात में सप्‍लाय करता है। पुलिस ने प्रकरण में उसे भी आरोपी बनाया है।

इनकी रही भूमिका :

अवैध शराब को पकडने में रिंगनोद चौकी प्रभारी जे सी निनामा, प्रधार आरक्षक थानसिंह जामरा, आरक्षक बच्‍चू सिंह, गज्‍जुलाल वसुनिया, दिलीप बघेल, विनोद और नंदराम की सरहानीय भूमिका रही।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट