Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सामाजिक समरसता का भाव जागृत करने निकली है स्नेह यात्रा

सामाजिक समरसता का भाव जागृत करने निकली है स्नेह यात्रा

बड़ावदा/डॉ प्रदीप बाफना/स्नेह यात्रा – जातिगत संकीर्णता से मुक्ति, अपनत्व के निर्माण,और सामाजिक पुनर्जागरण, समरस समाज के लिए मध्य प्रदेश शासन द्वारा जन आभियान परिषद द्वारा निकाली जा रही स्नेह यात्रा का आगमन जावरा विकासखंड के ग्राम बड़ावदा गांव में हुआ।

यात्रा के भव्य स्वागत के साथ कलश यात्रा का आयोजन एवम संतो द्वारा संवाद किया गया साथ बड़ावदा में भव्य महाआरती का आयोजन एवम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया संतों ने सभी जातिवर्ग के वरिष्ठ जनों को स्नेह सूत्र (स्नेह यात्रा) बांध कर सम्मान किया।

इसी प्रकार यात्रा का स्वागत ग्राम बड़ावदी,राजाखेड़ी,उकेड़िया आदि जगहों में भी कलश यात्रा के साथ कीर्तन किया गया ।
भूतेडा में भव्य कलश यात्रा एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन एवं समरसता खिचड़ी का वितरण किया गया समाज के वरिष्ठ जनों को स्नेह (स्नेह यात्रा) सूत्र बांधे एवम संतो ने सम्मान किया नगर के हनुमान मंदिर पर महाआरती की गई ।

उपलाई में पूरे गांव में उत्सव मनाया गया ढोल ढमाकों के साथ हर घर से यात्रा में पधारे संतो एवं यात्रा का भव्य स्वागत किया गया महिलाओं ने अपने-अपने घरों के बाहर खड़े होकर पूरे गांव में पुष्पवर्षा की निमन में भी पटाखों एवम ढोल ढमाकों के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया पूरे ग्राम में संत जनों ने पैदल भ्रमण कर वंचित वर्ग के परिवार में जाकर परिवार के लोगों से भेंट कर स्वल्पाहार किया ।

सामाजिक समरसता का भाव जागृत करने निकली है स्नेह यात्रा

सरसी में सैकड़ों लोगों ने यात्रा का भव्य स्वागत किया साथ ही महिलाओं द्वारा कलश यात्रा के साथ यात्रा की हरे राम हरे कृष्ण की धुन पर महिला पुरुष झूम उठे कीर्तन के साथ सभी ने संतो के साथ नृत्य किया पूरे गांव में कलश यात्रा एवं संतो का भव्य स्वागत किया

संवाद सभा के आयोजन में इस्कॉन से पधारे संत श्री नीलकंठेश्वर प्रभु ने सभी को मिल जुल कर रहने और समरसता का संकल्प दिलाया वीरपुरा से पधारे संत श्री सुधाकर पुरी जी महाराज ने सब को मिल जुल कर रहने और भेद भाव रहित समाज बनाने की बात की सुमन प्रभु जी ने भी संबोधित किया. यात्रा में हजारों की संख्या में महिला पुरुष एवम बच्चों ने भाग लिया ।

ग्राम के सभी जातियों के वरिष्ठ जनों को संतो ने स्नेह सूत्र (स्नेह यात्रा) बांधकर सम्मान किया इस दौरान संतों ने वंचित वर्ग के परिवार से भेंट भी की।इस अवसर पर नगरपरिषद अध्यक्ष कल्पना कुमावत,जिला योजना समिति सदस्य अनिल अवस्थी,जीवन सिंह बड़ावदी ,सीईओ अजय रावल,शांतिलाल झाला ,दिनेश पौराणिक आदि उपस्थित थे

इस दौरान जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय विकासखंड समन्वयक युवराज सिंह पंवार, नवांकुर समिति के शिवेंद्र माथुर लोकेश शर्मा, देवी सिंह राठौर, परामर्श दाता दिलीप पाठक,अर्पित शिकारी ,इंदिरा जोगी , राकेश बलाई,ईश्वर सेन,एवम सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच सचिव प्रस्फुटन समितियों के सदस्य cmcldp के काम्युनिटी लीडर की सक्रिय भूमिका रही।

सामाजिक समरसता का भाव जागृत करने निकली है स्नेह यात्रा
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट