Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बड़ावदा पुलिस ने 4.30 किलो अवैध गांजे की तस्करी करते हुए, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की

बड़ावदा पुलिस ने 4.30 किलो अवैध गांजे की तस्करी करते हुए, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की

बड़ावदा/डॉ. प्रदीप बाफना – रतलाम जिले के बड़ावदा पुलिस ने 4.30 किलो अवैध गांजे की तस्करी करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की मुखबिर से सूचना मिलने पर गांजा सप्लाई करने वाले आरोपी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त तक कर लिया है पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा द्वारा जिले भर के पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाने की निर्देश दिए गए हैं.

किसी तारतम्य में बड़ावदा थाना प्रभारी कांतिलाल सोनार्थी को रविवार को मुखबिर से यह सूचना मिली थी कि एक काले रंग की फोर्ड फिगो कर एमपी 09 सी टी 8306 से समीर खान व सद्दाम नाम के दो व्यक्ति अवैध गांजा लेकर उज्जैन से बड़ावदा होते हुए जावरा-नीमच की ओर जाने वाले हैं मुखबीर की सूचना के आधार पर बड़ावदा पुलिस ने जावरा-उज्जैन टु लेन मार्ग पर शिव मंदिर के सामने नाकाबंदी की।

मूखबीर सूचना के मुताबिक उज्जैन की तरफ से आई काले रंग की फोर्ड फिगो कर घेराबंदी कार को रोका गया इसमें दो व्यक्ति सवार थे जिनका नाम समीर खान पिता साबिर खान 37 निवासी बघाना जिला नीमच व सद्दाम पिता ईशाक कुरैशी 33 निवासी बघाना जिला नीमच बताए गए कार की तलाशी लेने पर छुपा कर रखा गया करीब 4.30 किलो गांजा बरामद हुआ बड़ावदा पुलिस ने दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया कार से बरामद 4.30 किलो गांजा आरोपी का मोबाइल फोन और तस्करी में प्रयुक्त की गई कार को पुलिस ने जब्त तक कर लिया है आरोपियों से की गई.

बड़ावदा पुलिस ने 4.30 किलो अवैध गांजे की तस्करी करते हुए, दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की

पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह गांजा वे अनवर पिता भूरे खान पठान निवासी चूड़ी बाखल देवास से लेकर आए थे और इस गांजे को हुए पुड़िया बनाकर नीमच के आसपास इलाकों में बेचने वाले ठें पुलिस तीसरे आरोपी अनवर खान को तलाश कर रही है उक्त सराहनीय कार्य इंचार्ज थाना प्रभारी कांतिलाल सोनार्थी आरक्षक जयंतीलाल पाटीदार प्रधान आरक्षक अलिक राय प्रधान आरक्षक पदम सिंह आंजना आरक्षक महेंद्र सिंह आरक्षक श्रीकांत गुप्ता आरक्षण गोपाल सिंह प्रधान आरक्षक मनमोहन साइबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट