Mradhubhashi

तीन अलग-अलग प्रकरणों में बड़वाह पुलिस को मिली सफलता

तीन अलग-अलग प्रकरणों में बड़वाह पुलिस को मिली सफलता

विपिन जैन/बड़वाह – प्रेस वार्ता में एसडीओपी,टीआई ने बताया ब्राउन शुगर,अवैध पिस्टल और फेक्ट्री से शराब चोरी करने वाले 7 आरोपी पकडाए बड़वाह पुलिस ने मादक पदार्थो की खरीदी-बिक्री,अवैध पिस्टल एवं अंग्रेजी शराब की चोरी जैसे गम्भीर मामलो के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

इसमें से ग्राम खोड़ी मे स्थित शराब फेक्ट्री से अंग्रेजी शराब चोरी करने वाले 5 आरोपीयो को पुलिस ने पकड़ा है।जबकि दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।वही बड़वाह के युवाओं में जहरीले ब्राऊन शुगर का जहर घोलने वाले एक युवक को पुलिस ने टावरबेड़ीसे गिरफ्तार किया है।जबकि एक अन्य टावर बेड़ी का ही युवक जो अवैध देशी पिस्टल लेकर घूम रहा था।

उसे भी बड़वाह पुलिस ने धरदबोचा है।उल्लेखनीय है की शहर के जहरीले ब्राउन शुगर के नशे के आदि बनकर युवा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रहे थे।लगातार शिकायते मिलने पर एसपी धर्मवीर सिंह ने एसडीओपी विनोद दीक्षित को इस सम्बन्ध में कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था।उन्होंने नवागत थाना प्रभारी प्रीतम सिंह ठाकुर के साथ मिलकर पुलिस टीम गठित की थी।वही स्वयं थाना प्रभारी भी बाईक द्वारा लगातार टावरबेड़ी क्षेत्र में घूमकर ऐसे अपराधियों की धरपकड़ में लगे थे।

आखिरकार टीआई की लगातार सक्रियता से अलग-अलग तीन प्रकरणों के न सिर्फ खुलासे हुए बल्कि आरोपी भी पकडे गए।देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार-शनिवार को मुखबीर से सूचना मिली की एक युवक अपनी जेब मे देशी कट्टा लेकर घुम रहा है,उसके इरादे भी किसी बड़ी घटना घटित करने के हो सकते है।मुखबीर की सुचना पर टावर बेडी मुर्गी फार्म के पास जब पुलिसकर्मियों की टीम ने घेराबंदी कर युवक को पकडा तो उसने अपना नाम मोईन पिता मुन्शी शेख(22) निवासी मौलाना आजाद मार्ग बताया।

तीन अलग-अलग प्रकरणों में बड़वाह पुलिस को मिली सफलता
तीन अलग-अलग प्रकरणों में बड़वाह पुलिस को मिली सफलता
तीन अलग-अलग प्रकरणों में बड़वाह पुलिस को मिली सफलता

मोईन की तलाशी में बायी तरफ छुपा कर रखा गया एक देशी पिस्टल एवं जिन्स की दाहिनी जेब मे से जिन्दा कारतुस मिला|बरामद की गई देशी पिस्टल एव जिन्दा कारतुस कीमती 11000 रूपये बताई जा रही है। टावरबेड़ी क्षेत्र में ब्राउन शुगर का खरीदी-बिक्री का धंधा जोरो पर है। इस सम्बन्ध में पुलिस सक्रियता से ऐसे आरोपियों की तलाश में जुटी थी।शनिवार को मुखबिर से सुचना मिली की रात करीब 10.30 से 11.30 बजे के बीच ब्राउनशुगर देने आने वाला है।

सूचना पर विश्वास कर तत्काल पुलिस टीम ने स्थान की छिपकर घेराबंदी की तो एक संदिग्ध हालात में युवक चारण मोहल्ले के पीछे अंधेरे मे दिखा।जिसे पुलिस फोर्स की मदद से उसे घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया।जो पुलिस को अचानक देखकर घबरा गया जिस पर संदेह होने से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गोलु उर्फ शादाब पिता अजीज खांन उम्र 24 निवासी टावर बैडी बडवाह का होना बताया।

आरोपी की तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से पारदर्शी पन्नी मे सफेद कागज की पुडिया मे रखा भूरे रंग का मिश्रण पदार्थ ब्राउन शुगर को पुडिया सहित तौल करने पर वजन करीब 08 ग्राम जो कीमती लगभग 80 हजार होना पाया गया|आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।थाने पर पुछताछ पर वसीम पिता हमीद निवासी बडवाह से खरीद कर लाना बताया जिसकी तलाश की जा रही।

फेक्ट्री से चुराकर सस्ते में बेचते थे अंग्रेजी शराब,पुलिस के हत्थे चढ़े-बड़वाह के पास ग्राम खोड़ी में स्थित शराब फेक्ट्री से कुछ युवा बड़े शातिर तरीके से अंग्रेजी शराब चोरी करते थे।इसी शराब को सस्ते दाम में बेचते थे।जब महंगी शराब को सस्ते में बेचे जाने की जानकारी पुलिस को मिली।तो उन्होंने अपने मुखबिरों के माध्यम से अगली बार शराब बेचने पर नजर रखने के लिए कहा।जैसे ही ये युवा शराब बेचने आए,तीनो व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया।उनके पास से बरामद बोरी में दस पेटी अंग्रेजी शराब मिली।

पकडाए गए आरोपी युवक मनोज केशवसिंह सिकरवार(34)निवासी ग्राम बरोली(जिला मुरैना)हाल मुकाम खोड़ी,कमल पिता भुवानसिंह(29)निवासी ग्राम ऊंटखेड़ा थाना भीकनगाँव,आकाश पिता राजेश यादव(23)निवासी ग्राम मनिहार.अजय पिता जगन ठाकरे(20)निवासी ग्राम खोड़ी,चंदन पिता सदु वास्कले(19) निवासी ग्राम खोड़ी को गिरफ्तार किया गया है।जबकि फरार हेमू एवं गोरिया की तलाश की जा रही है।

उक्त प्रकरण मे उनि सुनिल जामले,अजय कुमार झा,सउनि योगेश शिन्दे,मुकेश तिरोले,विनोद कुमार यादव,बनवारी,प्रकाश,सुर्या,आर योगेश शर्मा,सेराज खांन,दिलीप,घनश्याम मुकेश कुशवाह,अमर कुशवाह,मोहर बघेल,सूर्या,रिपुसूदन,विनोद जाटव,

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट