//

जनपद पंचायत में हुई फ़र्ज़ी भर्ती का मामला फिर गरमाया, आदिवासी नेता रविन्द्र मसाने ने की कठोर कार्रवाई की मांग

जनपद पंचायत में हुई फ़र्ज़ी भर्ती का मामला फिर गरमाया

बुरहानपुर। जिले की जनपद पंचायत बुरहानपुर में फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से नियुक्ति हाँसिल करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों पर कार्रवाई के लिये कांग्रेस आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश कार्यकारी सदस्य रविन्द्र मसाने द्वारा जनपद पंचायत सीईओ के.के खेड़े से मुलाकात की और बताया कि जनपद में नियुक्त कर्मचारी शरद पवार व कमलेश कौशिक महाजन द्वारा फर्जी दस्तावेज लगा कर फर्जी तरीके से नियुक्ति ली गई जिसका खुलासा बुरहानपुर जिले के आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद दीक्षित ने आरटीआई के माध्यम से किया जिसमे शिकायत होने के बाद जांच अधिकारियों ने दोनों को दोषी ठहराया था व निलंबित करने की कार्रवाई की थी,लेकिन जनपद में अधिकारियों की मिलीभगत से ये दोनों कर्मचारियों पर आज तक जनपद पंचायत में कुंडली मार कर बैठे है।

रविन्द्र मसाने ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी इस मामले में ज्ञापन दिया गया था लेकिन सरकार बदलने से कार्रवाई नही हो पाई इसके बाद ,जिला बुरहानपुर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ को भी ज्ञापन के माध्यम से कार्यवाही करने का निवेदन किया था लेकिन आज दिनाँक तक कोई कार्रवाई नही हुई। जिसके बाद रविन्द्र मसाने ने जनपद पंचायत बुरहानपुर सीईओ से मुलाकात की व उन्हें रिमाइंडर देकर मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने का निवेदन किया जिसके बाद जनपद पंचायत सीईओ ने मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने की बात कही है। इस दौरान डॉ प्रकाश पाठक, मुकेश तायड़े, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अरशद खान, जय साल्वे, राजेन्द्र मसाने आदि मौजूद थे ।