Mradhubhashi
Search
Close this search box.

“धरती बाबा” के नाम से पुकारे जाने वाले बिरसा जी को शहीदी दिवस पर की पुष्पांजलि अर्पित

थांदला। बिरसा जी की शहीदी दिवस पर आज नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई और बताया गया कि बिरसा जी मुंडा छोटा नागपुर पठार झारखंड के निवासी थे उन्होंने अपने जन्म के उपरांत अपने जीवन को जान सेवा में पूर्ण किया बिरसा जी और उसके शिष्यों ने क्षेत्र की अकाल पीड़ित जनता की सहायता करने की ठान रखी थी और जिससे उन्होंने अपने जीवन काल में ही एक महापुरुष का दर्जा पाया। उन्हें उस इलाके के लोग “धरती बाबा” के नाम से पुकारा और पूजा करते थे। आज भी बिहार, उड़ीसा, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल के आदिवासी इलाकों में बिरसा मुण्डा को भगवान की तरह पूजा जाता है । ऐसे महापुरुष की शहीदी दिवस पर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुच कर फ्रूट एवं बिस्किट का वितरण किया गया । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष समर्थ उपाध्याय, पार्षद रोहित बैरागी, अजय सेठिया, पीयूष राठौड़, न.प. कर्मचारी विजय गिरी, प्रेमसिंह चारेल, गौरांकसिंह राठौर, यशदीप अरोरा आदि उपस्थित थे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट