Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सीएम शिवराज की नाराजगी का असर, एक माह में गड्ढा मुक्त हो जाएंगी प्रदेश की सड़कें

भोपाल। राजधानी भोपाल समेत मध्यप्रदेश की खस्ताहाल सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी का असर कुछ ही घंटों बाद दिखने लगा है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है की बारिश रुकते ही सड़कों को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा। एक महीने के भीतर सड़कें गड्ढों से मुक्त कर दी जाएगी। मंत्री भार्गव ने कहा कि सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि प्रदेश की जितनी भी सड़कें हैं उन सभी को गड्ढों से मुक्त करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने के निर्देश मेरी ओर से विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। गोपाल भार्गव ने कहा कि यह बात सही है कि सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं लेकिन इन्हें जल्द ही सुधार लिया जाएगा।

गौरतलब है की एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल की सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। राजधानी परियोजना प्राधिकरण को बंद करने का भी आदेश जारी कर दिया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट