Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गांव तक नर्मदा जल पहुचाने का लिया संकल्प

गांव तक नर्मदा जल पहुचाने का लिया संकल्प

नालछा में जनसंपर्क के दौरान गिनवाई सरकार की योजनाएं

आशीष यादव/धार – 37 करोड़ की मांडू नर्मदा जल आवर्धन योजना पूरी होने वाली है। अब मेरा अगला लक्ष्य विधानसभा के प्रत्येक गांव तक नर्मदा का जल पहुंचना है। जल संकट को दूर करना और सिंचाई के लिए पर्याप्त जल की व्यवस्था करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। भाजपा सरकार ने हर वर्ग का विकास किया है। बीमारू प्रदेश को आज विकसित प्रदेश बनाया है। यह बात पूर्व विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कालू सिंह ठाकुर ने नालछा में जनसंपर्क के दौरान कही।

ठाकुर ने कहा मांडू से आगे हम नर्मदा का जल नालछा, लुनेहरा, बगड़ी, गुलवा, तलवाड़ा तक पहुंचाएंगे। धरमपुरी तहसील में भी घर-घर नर्मदा का जल पहुंचे इसके लिए कार्य योजना बनाई है। इसके बाद पर्यटन नगरी मांडू में स्थानीय लोगों एवं पर्यटन से जुड़े व्यवसाईयों से पूर्व विधायक ठाकुर ने चर्चा की। ठाकुर ने बताया भाजपा सरकार ने यहां करोड़ की लागत से नर्मदा का जल पहुंचाया। आज से दो दशक पूर्व मांडू में पर्यटन और बुनियादी सुविधाओं का अभाव था।

गांव तक नर्मदा जल पहुचाने का लिया संकल्प

हमने पर्यटन नगरी की दशा सुधारी है। यहां करोड़ों की लागत से सुलभ काॅम्‍प्लेक्स का निर्माण हो रहा है। मांडू से जुड़े आसपास के मार्ग सुधरे है। यहां 24 घंटे पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सतत जारी है। हमने आदिवासी अंचल में कई तालाबों का निर्माण कराया है। इससे क्षेत्र के आदिवासी आज सिंचाई कर रहे हैं। यहां लाइट एंड साउंड शो की शुरुआत हुई।

साथ ही मांडू उत्सव जैसे आयोजनों को व्यापक स्वरूप दिया गया है। मांडू मध्य प्रदेश का बड़ा पर्यटन स्थल है। यहां बुनियादी और पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मैं मुख्यमंत्री से मिलकर विशेष पैकेज की मांग करूंगा। यहां के लोगों का रोजगार पर्यटन पर निर्भर है। यहां पर्यटन बढ़ाने और रोजगार के अवसर पैदा करने के प्रयास हम करेंगे। वर्ष भर यहां पर्यटन की गतिविधियां चलती रहे इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाएंगे। ठाकुर ने आगे कहा कि मांडू में बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क बिजली पानी रोजगार आदि स्थिति में सुधार करना है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट