Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Food Scam:राजा भैया पर बड़ा खुलासा | गवाह ने बताया किया 3 लाख करोड़ का खाद्यान घोटाला

Food Scam:राजा भैया पर बड़ा खुलासा | गवाह ने बताया किया 3 लाख करोड़ का खाधान घोटाला

Food Scam:तत्कालीन खाद्य एवं रसद मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पूर्व जनसंपर्क अधिकारी पीआरओ राजीव कुमार यादव ने किया खुलासा

Food Scam: राजीव यादव ने आज बड़ा खुलासा किया है उन्होंने रघुराज प्रताप सिंह (Raja Bhaiya) ने वर्ष 2004 से 2007 के दौरान मुलायम सिंह यादव सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री रहते हुए तीन वर्ष के कार्यकाल में 3 लाख करोड़ रुपये का घोटाला किया था ।

Food Scam: सीबीआई के गवाह राजीव यादव ने आरोप लगाया कि घोटाले में राजा भैया की पत्‍‌नी और कई सारे जनप्रतिनिधि भी शामिल है । यह सभी पैसों की लेन देन करते थे। उन्होंने बीपीएल, अन्नपूर्णा, अन्त्योदय व पीडीएस के अनाजों को नेपाल और बांग्लादेश तक भेजने का काम किया। यादव ने सुप्रीम कोर्ट में डायरी में दर्ज 100 करोड़ की अवैध रकम के रिकार्ड भी दिए हैं।

Food Scam: राजीव यादव ने आज सीबीआई को वो 3 नोट शीट सौप दी है जिसमे राज्य भैया के हस्ताक्षर है , उन्होंने अपनी जान का खतरा भी बताया है एक टीवी चैनल को दिये गए साक्षकतकार में उन्होंने कहा की मेरा हाल उमेश पाल जैसा हो सकता है , राजीव यादव ने 20 अगस्त को प्रिन्सपल होम सेक्रेटरी को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की माँग की है

Food Scam: राजीव ने बताया कि राजा भैया मेरा सरवेलांस करवा रहे है और मेरे हर मूवमेन्ट पर नजर रखते है और कभी भी मेरी हत्या हो सकती है ।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट