Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जिला बदर आरोपी देशी कट्टे के साथ पकड़ाया, टीम को मिली सफलता

जिला बदर आरोपी देशी कट्टे के साथ पकड़ाया, टीम को मिली सफलता

जिला बदर आदेश के दौरान नगर में घूमने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा, केस दर्ज

आशीष यादव/धार – जिले में विधानसभा चुनावों से पहले पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किए है। इसके तहत विभिन्‍न बिंदुओं पर अलग-अलग टीमों द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में धामनोद पुलिस ने जिलाबदर के एक आरोपी को मय हथियार के गिरफ्तार किया है। आरोपी को कलेक्‍टर द्वारा जिलाबदर किया गया था। लेकिन जिलाबदर के दौरान आरोपी धामनोद में ही घूमता पाया गया। मुखबिर की सूचना पर टीम ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी के पास से देशी कट्टा बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार द्वारा सभी थाना प्रभारी व अनुविभागीय अधिकारीयों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों में लिप्त एवं गुंंडे बदमाशों एवं जिला बदर व्यक्तियों पर कार्रवाई के लिए लगाया। इसके परिपालन में एसडीओपी धामनोद मोनिका सिंह द्वारा अनुभाग धामनोद के सभी थाना प्रभारि‍‍यों को जिला बदर या गुंडे-बदमाशों को कार्रवाई के लिए जानकारी जुटाने के लिए कहा। इस पर टीआई धामनोद समीर पाटीदार द्वारा थाना क्षेत्र में गुंडे-बदमाशों व जिला बदर की जानकारी निकालकर उन पर लगातार नजर रखने के लिए समस्त थाना स्टाॅफ को समय-समय पर निर्देशित किया था।

5 सितंबर 2023 को मुखबि‍र से सूचना मिली कि थाना धामनोद के बुटीनाला निवासी राजा उर्फ रोहित उर्फ मोहित पिता राजकुमार दहाना जो कि जिला बदर किया जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद जिला बदर राजा धामनोद क्षेत्र में आया हुआ है तथा सुंद्रेल रोड पर खड़ा है। सूचना पर थाना धामनोद के एसआई सुरेंद्र वास्कले द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए जिलाबदर आरोपी को सुंद्रेल रोड ओवरब्रीज पर पकड़ा जो बिना अनुमति के धार जिले में प्रवेश किया था।

कलेक्टर के जिलाबदर आदेश उल्लंघन करने से धारा 14 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी की जामा तलाशी में उसके पास से एक देशी अवैध कट्टा मिला। जिसे विधिवत जब्‍त किया। आरोपी के विरुद्ध थाना धामनोद पर दो प्रकरण धारा 14 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 व 25ए आर्म्स एक्ट के तहत कायम किए। साथ ही न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्‍यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया।

जिला बदर आरोपी देशी कट्टे के साथ पकड़ाया, टीम को मिली सफलता

इस कार्रवाई धामनोद टीआई समीर पाटीदार, एसआई सुरेंद्र वास्‍कले, नारायण रावल, प्रधान आरक्षक मनीष, आशीष, नरेन्द्र सोलंकी, आरक्षक कृष्णा भदौरिया का सराहनीय कार्य रहा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट