Mradhubhashi

चोरी के आरोपी चंद घंटों में धराए, चार आरोपियों से 60 हजार का माल बरामद

चोरी के आरोपी चंद घंटों में धराए, चार आरोपियों से 60 हजार का माल बरामद

कुक्षी पुलिस को मिली सफलता, 3-4 सितंबर को हुई थी चोरी की वारदात

आशीष यादव/धार – कुक्षी पुलिस ने चोरी के मामले में सफलता हासिल की है। पुलिस ने वारदात के चंद घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी का माल भी बरामद किया है। बदमाशों ने एक ही रात में दो-तीन स्‍थानों पर वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के बाद पुलिस ने टीम गठित की और आरोपियों की तलाश शुरू की गई। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ की और माल बरामद किया।

कुक्षी पुलिस ने घटना के बाद मामले की जांच शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपी मंशाराम पिता नत्‍थु बिलवाल, सुनील पिता बाबु जाधव, किशोर पिता शंकर नरगावे व प्रताप पिता रामसिंह नरगावे को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने चोरी गए माल को बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 60 हजार रुपए का सामान जब्‍त किया है। साथ ही घटना के दौरान इस्‍तेमाल की गई बाइक भी जब्‍त की।

यह है मामला :

5 सितंबर को फरियादी संदीप पिता नानूराम मारू निवासी मलवाड़ा व राहुल पिता आनंदीलाल मालवीया निवासी मलवाड़ा व आनंद पिता कैलाश वास्‍केल निवासी मलवाड़ा ने अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसमें बताया 3 व 4 सितंबर की दरमियानी रात अज्ञात बदमाशों ने उनके खेतों पर बने मकान के दरवाजे खोलकर कमरे में रखे कृषि से संबंधित उपकरण चुराकर ले गए थे।

चोरी के आरोपी चंद घंटों में धराए, चार आरोपियों से 60 हजार का माल बरामद

इनका रहा सहयोग :

कार्रवाई में चौकी प्रभारी निसरपुर एनएस कटारा, एएसआई भुवान चौहान, शंकरसिंह तोमर, प्रधान आरक्षक नरपतसिंह ओहरिया, आरक्षक सुनील, अरूण, प्रेम, रवींद्र व सैनिक बलराम का विशेष योगदान रहा

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट