Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दिल्ली नगर निगम बनी अखाड़ा : AAP और BJP पार्षदों ने एक-दूसरे के बाल खींचे, चप्पल चलाई, खूब चले लात-घूंसे

दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में बवाल

नई दिल्ली। दिल्ली एमसीडी के चुनाव के बाद से ही आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच घमासान जारी है। पहले महापौर को लेकर सदन में दोनों पार्टी के पार्षदों के बीच जमकर विवाद हुआ था, वहीं शुक्रवार को एक बार फिर स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव में आज वोटों की गिनती उस समय बाधित हो गई जब बीजेपी ने एक मत को अमान्य किए जाने पर आपत्ति जताई।

Mcd में बवाल:आज फिर जमकर हंगामा, टेबल पर चढ़कर नारेबाजी; महिला पार्षदों ने  एक-दूसरे के बाल खींचे, चप्पल चलाए - Aap Bjp Councillors Clash In Mcd Women  Also Jumped Into Fight -
सदन में मारपीट

आप और बीजेपी के सदस्य टेबल पर चढ़ गए और एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक जा पहुंची। दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट हुई। यहां तक महिला पार्षद भी इसमें पीछे नहीं रहीं। उन्होंने आपस में एक दूसरे के बाल खींचे। यहां तक पुरुष पार्षदों पर चप्पल से हमला किया। पार्षदों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। मारपीट में कई पार्षद घायल हो गए। एक पार्षद की हालत खराब हो गई।

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने दिल्ली नगर निगम सदन स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव के दौरान हंगामा करने वाले निगम पार्षदों की पहचान कर तत्काल प्रभाव से उनकी सदस्यता रद्द करने की उपराज्यपाल से मांग की है। उन्होंने कहा कि महापौर, उप-महापौर चुनाव के दौरान भाजपा और आम आदमी पार्टी के पार्षदों की आपसी जंग लगातार जारी है। इससे भारतीय लोकतंत्र की गरिमा धूमिल हुई है।

MCD Mayor Election

स्थायी समिति के चुनाव में सात प्रत्याशी मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी ने आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने कमलजीत सहरावत और पंकज लूथरा को मैदान में उतारा है। बीजेपी में शामिल हुए निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी प्रत्याशी हैं। मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि रिकाउंटिंग के लिए एक पक्ष तैयार है जबकि दूसरा पक्ष तैयार नहीं है, इसलिए अब मैं रिकाउंटिंग नहीं कर रही। रिजल्ट एक अवैध वोट के आधार पर बन रहा है।

एमसीडी सदन में मारपीट

क्या है पूरा मामला?
स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव सुबह करीब 11 बजे से शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ और करीब तीन बजे पूरा हो गया। करीब दस मिनट ब्रेक के बाद वोटों की गिनती शुरू हुई। दो घंटे बाद दिल्ली चुनाव आयोग कार्यालय से आए कर्मचारियों और निगम सचिव कार्यालय के कर्मचारियों ने नतीजे तैयार किए और मेयर के सामने पेश किया। मेयर ने नतीजे पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। इसके बाद से ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। भाजपा के पार्षद मेयर के इस निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के पार्षद भी उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। हंगामा लगातार बढ़ता जा रहा है।

मत पत्र में 1, 2, 3 की जगह 1, 2, 2 भरने पर बवाल
एक मत पत्र में 1, 2, 3 की जगह 1, 2, 2 भरने को लेकर पूरा विवाद खड़ा हो गया। स्टैंडिंग कमेटी के सभी मत पत्रों में से एक में भाजपा के सदस्य प्रत्याशी पंकज लूथरा के नाम के सामने 1, कमलजीत शेहरावत के सामने 2 और गजेन्द्र सिंह दराल के सामने 2 लिखा है। अधिकारियों ने इस वोट की गिनती की है, जबकि मेयर ने इसे अवैध घोषित कर दिया है। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट