Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रयागराज: विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह और गनर की हत्या, बम-गोलियों से फिल्मी स्टाइल में की वारदात

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की मौत, अतीक अहमद पर आरोप
अतिक अहमद और राजू पाल

प्रयागराज। प्रयागराज में शुक्रवार को बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सनसनीखेज वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। इसमें उमेश पाल के कार से निकलते ही उन पर गोलियां चलाते हमलावर दिखाई दे रहे हैं। हमले का आरोप माफिया अतीक अहमद पर लगा है। अतीक अहमद और उसका भाई इस समय राजू पाल हत्याकांड समेत अन्य अपराधों में अलग अलग जेल में बंद हैं। 

राजू पाल हत्याकांड में उमेश पाल इकलौता गवाह था। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कैसे बेखौफ वारदात को अंजाम दिया गया है। उमेश पाल शुक्रवार की दोपहर राजूपाल हत्याकांड के मामले में ही केस की सुनवाई में गए थे। वहां से घर लौट रहे थे। घर से ठीक पहले उनकी कार रुकती है। आगे वाली सीट पर बैठा गनर कार का दरवाजा खोलकर पहले उतरता है। उमेश पाल के कार से बाहर आते ही एक बदमाश बिल्कुल उनके पास आता है और फायरिंग कर देता है। एक गोली लगने से उमेश जमीन पर गिर पड़ते हैं। उमेश पाल के गिरते ही उनका गनर बदमाश पर झपटता है तो उस पर भी फायरिंग होती है। इसी बीच गोली लगने के बाद भी उमेश पाल गली में भागते हैं। उनके भागते ही आगे की तरफ से भी कुछ हमलावर उनके पीछे गोलिया चलाते हुए जाते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच दहशत फैलाने के लिए कई बम भी बीच राह ही फोड़े जाते हैं। 

एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि उमेश पाल की कार के पीछे बाइक और कार से ही बदमाश भी उतरते हैं और सरेराह फायरिंग करते हुए उनके घर के अंदर तक घुस जाते हैं। उन पर गोलियां चलाने के साथ ही कई बम लगातार फेंके जाते हैं। बिल्कुल फिल्मी और दुस्साहसिक वारदात से सनसनी फैल जाती है। आसपास के लोग भी अपनी वाहन मोड़कर भागते दिखाई दे रहे हैं। 

क्या है मामला?

बता दें कि प्रयागराज में 25 जनवरी 2005 को बीच सड़क पर बीएसपी के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या कर दी गई थी। उसी हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल पर आज जानलेवा हमला हुआ। पहले उमेश पाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया बाद में उनकी मौत हो गई। इस हमले में उमेश पाल को गोली और बम लगे थे, साथ ही सुरक्षा में लगे दो गनर में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को हराया था

उल्लेखनीय है कि यूपी में साल 2004 के आम चुनाव में फूलपुर से सपा के टिकट पर अतीक अहमद को सांसद चुना गया था. इसके बाद इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट खाली हो गई थी. इस सीट पर हुए उपचुनाव में सपा ने अतीक के छोटे भाई अशरफ को टिकट दिया था, लेकिन बसपा ने उसके सामने राजू पाल को खड़ा किया। उस उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को हरा दिया था। उपचुनाव में जीत दर्ज कर पहली बार विधायक बने राजू पाल की कुछ महीने बाद ही 25 जनवरी, 2005 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में देवी पाल और संदीप यादव की भी मौत हुई थी। दो अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस हत्याकांड में सीधे तौर पर सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ का नाम सामने आया था।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट