Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather Update: आज भोपाल, इंदौर समेत इन 4 शहरों में होगी बारिश, अभी लगातार बारिश के आसार नहीं

mp weather update 27 july 2023

MP Weather Update: Today it will rain in these cities including Bhopal, Indore, there is no possibility of continuous rain

MP Weather Update: मानसून द्रोणिका के लगातार मध्य प्रदेश में बने रहने की वजह से आ रही आर्द्रता के कारण अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश हो रही है। अगले तीन-चार दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। गुरुवार को राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कुछ जगहों पर तेज बौछारें होने की संभावना है। वहीं, बुधवार को गुना में 33 मिलीमीटर, पचमढ़ी में 15 मिलीमीटर, सागर में तीन मिलीमीटर, शिवपुरी में तीन मिलीमीटर, मलाजखंड में 0.8 मिलीमीटर, नर्मदापुरम में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। इंदौर में बूंदाबांदी हुई है।

MP Weather Update: IMD मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में उत्तरी आंध्रा तट और उससे लगे दक्षिणी ओडिशा पर अति कम दबाव का क्षेत्र बना है। जबकि, मानसून द्रोणिका जेसलमेर, कोटा, रायसेन, छत्तीसगढ़, ओडिशा से होकर बंगाल की खाड़ी में उत्तरी आंध्रा तट और उससे लगे दक्षिणी ओडिशा पर बने अति कम दबाव के इलाके से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है।

MP Weather Update: इसके साथ ही उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे मध्य प्रदेश पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है। इसके अलावा कोंकण से केरल तक अपतटीय द्रोणिका बनी है। बंगाल की खाड़ी में बना अति कम दबाव का क्षेत्र काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक इस समय अलग-अलग मौसम प्रणालियों के कारण पूरे प्रदेश में लगातार बारिश होने की उम्मीद नहीं है। अलग-अलग जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ती रहेंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट