Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Kisan Samman Nidhi: देशभर के किसानों को कल मिलेगी बड़ी सौगात, खाते में जाएगी इस योजना की राशि

Kisan Samman Nidhi: देशभर के किसानों को कल मिलेगी बड़ी सौगात, खाते में जाएगी इस योजना की राशि

PM Kisan Samman Nidhi: देशभर के किसानों के लिए बेहद अच्छी खबर है। किसानों को प्रधानमंत्री Kisan Samman Nidhi योजना की 14वीं किस्त मिलने वाली है। 27 जुलाई यानी गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस Kisan Samman Nidhi योजना की 14वीं किस्त जारी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राजस्थान और शुक्रवार को गुजरात दौरे पर रहेंगे। गुरुवार को राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री द्वारा देश के 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 14वीं किस्त के इंतजार में बैठे किसानों के लिए कल का दिन बहुत बड़ा है। योजना के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में 2000 रुपये की किस्त पहुंचेगी। इसके साथ ही किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्रों को देश को समर्पित करने वाले हैं।

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की सुबह करीब 11.15 बजे राजस्थान के सीकर में सार्वजनिक कार्यक्रम में कई विकास कार्यों की आधारशिला रखेंगे। यहां के बाद गुजरात के राजकोट पहुंचेंगे। वहां दोपहर 3.15 बजे राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जायजा लेंगे। शाम 4.15 बजे राजकोट में रेस कोर्स ग्राउंड में कई विकास कार्यों का उद्धाटन करने वाले हैं। शुक्रवार को प्रधानमंत्री गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर में सुबह 10.30 बजे सेमीकॉन इंडिया 2023 का आगाज करेंगे।

Kisan Samman Nidhi: देशभर के किसानों को कल मिलेगी बड़ी सौगात, खाते में जाएगी इस योजना की राशि
Kisan Samman Nidhi

Kisan Samman Nidhi : यूरिया गोल्ड को भी लांच करेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री Kisan Samman Nidhi सान सम्मान निधि जारी करने और पीएम किसान समृद्धि केंद देश को समर्पित करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ओएनडीसी पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों के आने का एलान किया जाएगा। प्रधानमंत्री यूरिया गोल्ड को भी लांच करेंगे। यूरिया गोल्ड नई तरह की यूरिया है। यह सत्फर से ढकी होती है। इसके माध्यम से जमीन में हो रही सल्फर की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। यह इनोवेटिव फर्टिलाइजर नीम कोटेड यूरिया से अधिक सस्ता है। ज्यादा असरदार भी है। यह फर्टिलाइजर की खपत को काफी कम कर देगा। इतना ही नहीं फसल की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाएगा।

राजस्थान में 5 मेडिकल कॉलेज का उद्‌घाटन करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री Kisan Samman Nidhi की 14वीं किस्त का आवंटन राजस्थान के सीकर से ही होना है। इसके अलावा प्रदेश में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री यहां पांच नए मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। इन कॉलेजों में चित्तौड़गढ़. धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्री गंगानगर शामिल हैं। दरअसल, राजस्थान में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने वाला हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट