Mradhubhashi
Search
Close this search box.

घर में लगे CFL बल्बों से कैंसर हो रहा, जिंदगी से प्यार तो वैज्ञानिकों के इन दावों को जरूर जान लें

घर में लगे CFL बल्बों से कैंसर हो रहा, जिंदगी से प्यार तो वैज्ञानिकों के इन दावों को जरूर जान लें

Latest Research on Cancer: कैंसर बीमारी ( Cancer) को लेकर एक नया और चौंकाने वाला रिसर्च सामने आया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि हमारे एवं आपके घरों, CFL, दुकानों एवं ऑफिसों में इस्तेमाल हो रहे सीएफएल बल्ब (CFL Bulb) भी कैंसर के कारण हैं। हम सभी सीएफएल बल्ब (CFL Bulb) का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, क्योंकि यह बिजली की कम खपत करता है। सरकार भी सीएफएल बल्बों (CFL Bulb) को खूब प्रमोट की है, लेकिन रिसर्च में सीएफएल बल्बों (CFL Bulb) की रोशनी को कैंसर (cancer cause) का कारण बताया गया है।

इजरायल (Israel) के हफीज विश्वविद्यालय (Hafeez University) के जीव विज्ञान के प्रोफेसर अब्राहम हाइम (Professor Abraham Haim) की रिसर्च (Research) रिपोर्ट में क्रोनोबॉयलॉजी इंटरनेशनल (Chronobiology International) नाम से जर्नल प्रकाशित हुई है।

इस रिपोर्ट में प्रोफेसर ने बताया है कि सीएफएल (CFL Bulb) से निकलने वाली नीली रोशन हमारे शरीर पर पड़ती है तो शरीर में बनने वाले मेलाटोनीन (melatonin) नाम के हारमोन कम होने लगते हैं। यह हारमोन महिलाओं को स्तन कैंसर (Breast Cancer) से बचाते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो महिलाएं रात में सीएफएल बल्ब जलाकर सोती हैं, उनमें प्रोस्टेट कैंसर का खतरा 22 प्रतिशत अधिक होता है।

घर में लगे CFL बल्बों से कैंसर हो रहा, जिंदगी से प्यार तो वैज्ञानिकों के इन दावों को जरूर जान लें
घर में लगे CFL बल्बों से कैंसर हो रहा, जिंदगी से प्यार तो वैज्ञानिकों के इन दावों को जरूर जान लें

सीएफएल बल्ब स्ट्रीन, फेनोल जैसे जहरीले पदार्थ छोड़ते हैं

सीएफएल (CFL Bulb) पर जर्मनी के वैज्ञानिकों (German scientists) का कहना है कि यह बल्ब स्ट्रीन (strain), फेनोल (Phenol), नेप्थालीन (naphthalene) जैसे जहरीले पदार्थ छोड़ा करते हैं। इतना ही नहीं ये जब जलते हैं तो इनके इर्द-गिर्द इलेक्ट्रॉनिक स्मॉग (electronic smog) इकट्ठा होता है। जो मनुष्य के शरीर के लिए काफी अधिक घातक होते हैं। ऐसे में सीएफएल बल्बों (CFL Bulb) का इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना चाहिए। विशेषकर इन बल्बों का इस्तेमाल उन जगहों पर नहीं होना चाहिए, जहां हवा के आने-जाने का रास्ता नहीं हो। सिर के पास तो सीएफएल बल्बों को भूलकर भी नहीं लगाएं।

कैंसर के ये हैं प्रमुख लक्षण

कैंसर होने पर शख्स का वजन अचानक कम या बढ़ने लगता है। अधिक थकान या कमजोरी महसून करना। त्वचा में गांठ बन जाना। त्वचा के रंग में बदलाव होना। पाचन संबंधी समस्या, कब्ज या दस्त होना। आवाज का बदलना। जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, घाव ठीक होने में अधिक समय लगना। भूख कम लगना और लिम्फ नोड्स (lymph nodes) में सूजना होना।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट