Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मूसलाधार वर्षा से फसलों का हुआ नुकसान, किसानों को हुई परेशानी

मूसलाधार वर्षा से फसलों का हुआ नुकसान, किसानों को हुई परेशानी

विपिन जैन/सनावद : मंगलवार रात में तेज वर्षा और तूफान के चलते नगर के पास चित्रमोड अंजरुद खंगवाडा सहित ग्रामीण क्षेत्र में नुकसान देखा गया है । वर्षा इतनी तेज थी कि नाले उफान पर है और हवा इतनी तेज थी कि पेड़ों को गिरा दिए । अनेक स्थानों पर नालों का पानी खेतों में घुस गया एवं अनेक स्थानों पर खेतों में पानी इतना भरा गया कि फसल पूरी तरह डूब गई ।

बुधवार की सुबह होते ही किसान अपने अपने खेतों में पूछे तो उन्हें निराशा हाथ लगी । इस प्रकार की स्थिति से किसान भी परेशान हो चुके हैं । किसानों ने तहसीलदार के समक्ष आवेदन और ज्ञापन दीया और अपनी समस्या से अवगत भी कराया एवं सर्वे उपरांत मुआवजा की मांग की ।

जनपद सदस्य जय करोड़ा ने भी क्षेत्र का दौरा कर पत्र के माध्यम से तहसीलदार और प्रशासन को सूचित किया । जय करोड़ा ने बताया कि वर्षा मूसलाधार होने से क्षेत्र के किसानों की फसल का नुक़सान हुआ है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ेगा । प्रशासन को इस ओर ध्यान देते हुए क्षेत्र में नुकसान का सर्वे कराना चाहिए और जिन किसानों का नुकसान हुआ है उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट