Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ujjain: महाकाल सवारी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धालुओ से हुई धक्का मुक्की पर एसपी ने मांगी माफी

ujjain महाकाल सवारी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धालुओ से हुई धक्का मुक्की पर एसपी ने मांगी माफी

Ujjain: महाकाल सवारी के दौरान सवारी मार्ग पर अलग-अलग जगह पर श्रद्धालुओं के साथ हुई अभद्रता के मामले में भाजपा नेता ने पुलिस कंट्रोल रूम पर दिया धरना,जिसके बाद एसपी ने धरना स्थल पर भगवान राम लक्ष्मण व सीता की प्रतिमा रखवा कर अपने रीडर से पूजन आरती करवाई और इस घटना के लिए माफी मांगी

Ujjain: उज्जैन के पुलिस कंट्रोल रूम पर एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला। दरअसल यहां पर भाजपा नेता चंद्र विजय सिंह उर्फ छोटू बना धरना देने पहुंचे। छोटू बना का कहना था कि महाकाल सवारी के दौरान सवारी में अलग-अलग जगह पर श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता हुई है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महाकाल मंदिर के पंडे पुजारी और पुलिसकर्मी श्रद्धालु के साथ अभद्रता कर रहे हैं। इस प्रकार की अभद्रता दोबारा ना हो इसलिए भाजपा नेता धरना देने पहुंच गए। मामला धार्मिक था इसलिए एसपी सचिन शर्मा ने संवेदना दिखाते हुए अपने कार्यालय से भगवान राम सीता और लक्ष्मण की प्रतिमा धरना स्थल पर रखवा दी और पुष्प माला पहनाकर प्रसाद भी चडवा दी और अपने रीडर से आरती भी करवा दी।

एसपी सचिन शर्मा खुद धरने के बीच पहुंचे और धरना देने वालों की पूरी बातें सुनी उसके बाद महाकाल सवारी में हुए घटनाक्रम पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी और यह भी विश्वास दिलाया कि आगे इस प्रकार की घटना नहीं होगी जिन लोगों ने श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता की है उन पर वैधानिक तरीके से कार्यवाही की जाएगी। वहीं एसपी ने कहा कि उन्हें धरने में कुछ कमी लग रही थी इसलिए भगवान की प्रतिमा रखवा दी और पूजन आरती करवा दी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट