Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Monsoon Update: भोपाल, सागर, समेत इन शहरों में बारिश का दौर शुरू, पूर्वी हिस्से में भी मानसून की गतिविधियां शुरू होंगी

MP Monsoon Update

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश में एक सप्ताह बाद फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार की देर शाम राजधानी भोपाल, सागर, नर्मदापुर में बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी एवं उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी मानसून गतिविधियां शुरू हो जाएंगी।

MP Monsoon Update: भोपाल में अवधपुरी, न्यू मार्केट समेत कई इलाकों में पहले हल्की और फिर तेज बारिश हुई। आधा घंटा तक बारिश हुई। बता दें प्रदेश में 25 अगस्त से मानसून पर ब्रेक लगा था। ऐसा 5 से 6 सितंबर तक रहने का अनुमान था। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह का कहना है कि आगर मालवा जिले में गुरुवार को आधा घंटा झमाझम बारिश हुई।

MP Monsoon Update: इससे पहले कई शहरों में काफी गर्मी देखने को मिली। ग्वालियर में पारा 36 डिग्री तक पहुंच गया था। सीधी में तापमान 36.4 और टीकमगढ़ में 35 डिग्री रहा। इनके अलावा भोपाल, बैतूल, धार, गुना, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, शिवपुरी, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, उमरिया और मलाजखंड में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से अधिक रहा।

MP में इस सीजन में 14 प्रतिशत कब बारिश
MP Monsoon Update: ज्ञात हो मध्य प्रदेश में इस सीजन में एक जून से बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कुल 661.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य बारिश (773.7 मिलीमीटर) की तुलना में 14 प्रतिशत कम है।

23 जिलों में अब तक सामान्य से कम बारिश
23 जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मानसून द्रोणिका के दोनों छोर हिमालय की तलहटी में पहुंचे हैं। वर्तमान में प्रदेश के उत्तरी भाग के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना है, लेकिन इसका विशेष प्रभाव होने की संभावना नहीं हैं। तीन-चार सितंबर तक मानसून ब्रेक की स्थिति बनी रह सकती है।

Read More

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट