Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Manipur violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, चुराचांदपुर समेत कई इलाकों में फायरिंग, 2 की मौत

Manipur violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, चुराचांदपुर समेत कई इलाकों में फायरिंग, 2 की मौत

Manipur Violence Update: Manipur में मई में भड़की हिंसा रुक-रुककर सुलग रही है। पिछले 12 घंटों में हिंसा में 2 लोगों की मौत हो चुकी है। आज सुबह बिष्णुपुर और चुराचांदपुर जिले में हिंसा सुलगी। पुलिस को दो गुटों में गोलीबारी की सूचना मिली। अधिकारियों ने बताया कि छर्रे लगने से घायल एक अन्य व्यक्ति की सुबह नौ बजे चुराचांदपुर अस्पताल में मौत हो गई। मणिपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा कांगपोकपी, थौबल, चुराचांदपुर और वेस्ट-इंफाल के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

बता दें Manipur में ताजा गोलीबारी की घटनाओं में घायल दो और लोगों की मौत हुई है। गुरुवार की सुबह बिष्णुपुर जिले के खोइरेंटक तलहटी और चुराचांदपुर जिले के चिंगफेई और खौसाबुंग में दो समूहों में फिर भारी गोलीबारी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार शाम से कुछ घंटों की शांति के बाद गोलीबारी की हालिया घटना हुई थी। हिंसा में सिर में छर्रे लगने से घायल एक व्यक्ति की मिजोरम के रास्ते गुवाहाटी ले जाते समय मौत हो गई।

Manipur violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, चुराचांदपुर समेत कई इलाकों में फायरिंग, 2 की मौत

Manipur : क्या है पूरा मामला

बता दें अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मैतेई समुदाय की मांग के विरोध में पहाड़ी जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च के बाद 3 मई को पहली बार झड़प हुई थी। मैतेई समुदाय Manipur की आबादी का 53 प्रतिशत है। ज्यादातर लोग इंफाल घाटी में रहते हैं। जनजातीय नागा और कुकी 40 प्रतिशत हैं। ये पहाड़ी जिलों में रहते हैं। प्रदेश में शांति बहाल करने के लिए 10000 सेना और असम राइफल्स के जवान तैनात हैं। इसके बावजूद कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट