WhatsApp Updates: वर्तमान सभी स्मार्टफोन यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं। इसके माध्यम से फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट शेयर करते हैं। फ्री में कॉल भी करते हैं। दूसरी ओर व्हाट्सएप के माध्यम से बहुत तेजी से फ्रॉड हो रहा है। स्कैम करने वालों का यह सॉफ्ट टारगेट है, लेकिन कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं, जो जाने-अनजाने में वो गलती कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें जेल जाना पड़ सकता है। इतना ही नहीं व्हाट्सएप अकाउंट भी बैन हो सकता है।
आप भी ये गलतियां तो नहीं कर रहे हैं? ऐसी गलती करने से पहले ही सावधान हो जाएं। अगर, आप WhatsApp पर किसी को टेक्स्ट, वॉइस या वीडियो, सामान्य कॉल के जरिए धमकी देते हैं तो आपको जेल हो सकती है। किसी को गैरकानूनी तरीके से धमकी देना जुर्म है। मेटा और वॉट्सऐप कंपनी किसी भी हालत में पोर्नोग्राफी की मंजूरी नहीं देता है। किसी को छेड़छाड़ भरे मैसेज भेजने के कारण आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन हो सकता है।
फर्जी अकाउंट बनाना भी जुर्म
व्हाट्सएप पर कोई फर्जी अकाउंट बनाना भी जुर्म है। इसके कारण आपको न केवल जेल, बल्कि जुर्माना भी देना पड़ सकता है। अमूमन स्कैम करने वाले लोग ऐसा काम करते हैं। जो यूजर आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, उन्हें ज्यादा मैसेज भेजने से भी बचना चाहिए। एक साथ बहुत सारे मैसेज , किसी एप के माध्यम से ऑटो-मैसेजिंग फीचर और ऑटो-डायलिंग से भी जेल जा सकते हैं।
WhatsApp एप में छेड़छाड़ न करें
आप एप डेवलपर हैं और एप में छेड़छाड़ करने का प्रयास करते हैं तो अब सावधान हो जाएं। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सर्विसेज कोड, रिवर्स इंजीनियर, मोडीफाई और अल्टर करना नियमों के विरुद्ध है। इतना ही नहीं किसी को मालवेयर, वायरस भेजकर व्हाट्सएप हैक या स्मार्टफोन हैक करने से भी जेल हो सकती है।