Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Liquor Smuggling: स्‍लीपर बस से क्राइम ब्रांच ने पकडी लाखों की अवैध शराब, 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Liquor Smuggling

Liquor Smuggling: इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन से गुजरात लेकर जा रहे थे आरोपी, पुलिस ने 25 लाख से अध‍िक की शराब की जप्‍त

Liquor Smuggling: आशीष यादव/धार – इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अवैध शराब से भरी हुई बस को पुलिस टीम ने जप्त किया है। स्लीपर बस में इंदौर से शराब लेकर कुछ लोग गुजरात की और जा रहे थे, इस बात की सूचना के बाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने नौगांव थाने के सामने बैरिकेडस लगाकर वाहनों की चैकिंग शुरु की।

कुछ देर बाद एक बस आकर रुकी, जिसकी तलाशी लेने के दौरान बस में करीब 25 लाख 75 हजार रुपए कीमत की अवैध शराब पुलिस टीम को मिली, पुलिस वाहन को लेकर नौगांव थाने पर पहुंची। जहां पर शराब को जप्त करने की कार्यवाही करते हुए बस में सवार चार लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है, कि उक्त शराब को बस सहित लेकर आरोपियों को आज दोपहर तक गुजरात पहुंचना था, उसके पहले ही धार में बस के खिलाफ कार्यवाही की गई।

Liquor Smuggling: दरअसल प्रतिमाह होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में एसपी मनोज कुमार सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों व साइबर क्राइम ब्रांच की टीम को अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे। इसी कडी में शराब परिवहन को लेकर विशेष अभियान एएसपी डॉ इंद्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। गुजरात प्रदेश में शराब भेजने के मामले में धार जिला परिवहन का गढ बन चुका हैं, जहां पर शराब माफिया अन्य जिलों से शराब वाहनों में भरकर धार के रास्ते गुजरात भेजते है।

मंगलवार सुबह करीब 5-30 बजे थाने के सामने स्लीपर बस क्रमांक जीजे-01 सीयू-4444 को पुलिस टीम द्वारा रोका गया। व़ाहन में सवार अश्विन चौहान पिता ओंकार सिंह, सुरेश पिता तकसिंह डुडवे, संजय पिता ईडा भिडे व रवि पिता भेहरला कनेश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आलीराजपुर जिले के निवासी हैं, जिनके पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन सहित दो हजार रुपए नगद भी मिले है।

Liquor Smuggling: बस सवार नही थे यात्री : एएसपी बाकलवार ने जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध बस को रोका गया, जब पुलिस जवान अंदर पहुंचे तो बस में कोई यात्री सवार नहीं था। केवल चार युवक बस में बैठे हुए थे, चालक अश्विन चौहान से पूछताछ की तो चालक ने गुमराह करने के लिए पुलिस को कहा कि सवारी नहीं मिली। इसलिए इनको ही लेकर आलीराजपुर जा रहे हैं, ऐसे में पुलिस को शंका होने पर बस सहित युवकों को लेकर थाने पर गई।

जहां पर इन युवकों से अलग-अलग पूछताछ की गई। इधर बस में सिट के नीचे से लेकर छत व डिक्‍की की तलाशी ली गई। जिसमें पुलिस को शराब की पेटियां नजर आई। पुलिस को वाहन से 240 पेटी बैगपाईपर, 70 पेटी एमडी व्हिस्की, 25 पेटी बीयर सहित 5 पेटी लंडन प्राईट की जप्त की गई है। शराब सहित बस की कुल कीमत करीब 71 लाख रुपए बताई जा रही है।

Liquor Smuggling: रिमांड लेगी पुलिस : मंगलवार सुबह कार्यवाही के बाद आरोपियों को दोपहर के समय कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। स्लीपर बस में शराब मिलने का यह धार का पहला मामला हैं, इसके पहले अमूल दूध के कंटेनर सहित ट्रकों के केबिनों से पुलिस ने शराब जरुर जप्त की है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने शराब इंदौर से लेकर आने की बात बताई हैं, ऐसे में पुलिस रिमांड लेकर आगे की जांच आरोपियों के खिलाफ करेगी।

Liquor Smuggling: इनकी रही भूम‍िका : आरोपियो को पकड़ने में थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सविता चौधरी, उप निरीक्षक सुशील यदुवंशी, सायबर शाखा प्रभारी भेरूसिंह देवडा, सहायक उप निरीक्षक रामसिंह गौर, प्रधान आरक्षक प्रवीण ठाकुर, महेन्द्रसिंह, आरक्षक प्रशांत सिंह चौहान, भानु प्रताप सिंह, अंकित रघुवंशी, राहुल जायसवाल, शुभम शर्मा, तरुण सिंह बैस, रोहित नरगावे, धीरज तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने उक्त पुलिस टीम को उचित ईनाम की घोषणा की है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट