Mradhubhashi

Vijay Antony Daughter: साउथ एक्टर विजय एंटनी की बेटी ने किया सुसाइड, सिर्फ 16 साल की थी मीरा

Vijay Antony Daughter साउथ एक्टर विजय एंटनी की बेटी ने किया सुसाइड, सिर्फ 16 साल की थी मीरा

Vijay Antony Daughter Suicide: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर एवं कंपोजर विजय एंटनी की 16 वर्षीय बेटी ने सुसाइड कर लिया है। सोमवार की देर रात विजय की बेटी मीरा ने अपने कमरे में खुदखुशी कर ली। वह 12वीं की छात्रा थी। विजय इन दिनों अपनी फिल्म रथथम के प्रमोशन में व्यस्त हैं। बेटी को कमरे में बेसुध पड़ा देखकर एक्टर उसे आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरा परिवार सदमे में है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक है। इंडस्ट्री के लोगों ने मीरा को श्रद्धांजलि दी।

Vijay Antony Daughter: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजय मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे बेटी के कमरे में गए तो देखा की मीरा बेसुध पड़ी है। वह उसे तुरंत चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। विजय प्रभु ने ट्वीट किया- इस शॉकिंग न्यूज के साथ सुबह हुई। विजय एंटनी और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। रेस्ट इन पीस मीरा। बता दें विजय पॉपुलर कंपोजर हैं

इन्होंने तमिल सिनेमा में कई वर्षों तक बतौर कंपोजर काम किया। फिर बतौर निर्माता, एक्टर, लिरिसिस्ट, एडिटर, ऑडियो इंजिनियर और डायरेक्टर के रूप में काम किया। विजय दो बच्चों के अभिभावक थे। उनकी बड़ी बेटी मीरा थी। छोटी बेटी लारा है।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट