Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Khatiya Car: अशोकनगर में 21 साल के ग्रामीण युवा ने बनाई खटिया कार।

Khatiya Car अशोकनगर में 21 साल के ग्रामीण युवक ने बनाई खटिया कार।

Khatiya Car: सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है ,यहां तक कि महिन्द्रा समूह के प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष आनंद महिन्द्रा ने भी ट्विट कर युवक की तारीफ की है।

Khatiya Car: विवेक शर्मा/अशोकनगर – अशोकनगर जिले के ग्राम सेमरखेड़ी के युवक पवन ओझा ने खटिया से कार ( Khatiya Car) बना दी है। इस खटिया कार में पांच लोग बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं। यही नहीं पेट्रोल (Petrol) की बढ़ती कीमतों को देखकर इसमें बदलाव करते हुए युवक ने पेट्रोल की बजाए बैट्री (Battery) की व्यवस्था की है।

Khatiya Car: खटिया कार को बनाने में 25 से 30 हजार की लागत आई है। पवन ने बताया कि इस खटिया कार को किसान (farmer) अपने खेत पर लेकर जाएगा और यदि वहां पर डिस्चार्ज हो जाए तो फिर क्या होगा, यह सोचकर अब मैं खटिया कार में बैट्री की बजाए सौर ऊर्जा (Solar Energy) का प्रयोग कर इसे चार्ज करने की योजना पर काम कर रहा हूं। फिलहाल सोशल मीडिया पर पवन की एक खटिया कार जमकर वायरल (Viral) हो रही है।

Khatiya Car: कार में पंखा लगा हुआ है जिससे कि हवा मिल सके। इसकी लागत 25-30 हजार ही है। खटिया कार में 300 से 400 किलो तक का वजन आराम से लाया-ले जाया जा सकता है। कार की लंबाई-चौड़ाई ऐसी है कि इसमें आसानी से सोया जा सकता है इसीलिए इसे खटिया कार कहा जा रहा है। कार में म्युजिक सिस्टम (Music system) भी लगा हुआ है व बैक गियर भी है। इसमें सोलर पैनल भी छत की जगह लगाया गया है जिससे बिना खर्च किये यह कार चलेगी साथ ही सोलर पैनल से धूप व बारिश से भी बचत होगी।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट