Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Karnataka Tomato Theft: टमाटर 100 रुपए होने पर चोरों ने खेतों में डाला डाका

Tomato टमाटर 100 रुपए होने पर चोरों ने खेतों में डाला डाका

Karnataka Tomato Theft: 2.5 लाख के टमाटर ले भागे, किसान ने कर्ज लेकर लगाई थी फसल

Karnataka Tomato Theft: मानसून की दस्तक के बाद कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे टमाटर की आवक मंडी में कम हो गई। ऐसे में टमाटर के दाम बढ़ गए है। यह 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। इसे देखते हुए अब चोरों ने टमाटर चुराना शुरू कर दिया है। वह भी खेतों से। चोरों ने खेत से 2.5 लाख रुपए के टमाटर चुराए हैं।

यह चोरी कर्नाटक में हुई है। चोरी 4 जुलाई को हुई है। खेत के मालिक धरनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनके खेत से चोरों ने कई किलो टमाटर चुराए हैं। उन्होंने दो एकड़ में फसल लगाई थी। चोर वह सारा काटकर ले भागे।

टमाटर चुराने के बाद फसल भी नष्ट कर दी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि सेम की फसल में भारी नुकसान होने के बाद उन्होंने टमाटर की फसल लगाई थी। अब वह उसे मंडी में बेचने की सोच रहे थे, तभी चोरों ने खेतों में डाका डाल दिया। उन्होंने कर्ज लेकर यह फसल लगाई थी। फिलहाल पुलिस उस चोर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट