Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP Weather update: मध्य प्रदेश पर मानसून मेहरबान, आज से शुरू होगी तेज बारिश, 32 दिनों में हो चुकी है इतने एमएम बारिश

mp weather update 06 july 2023

MP Weather Update: Monsoon is kind to Madhya Pradesh, heavy rain will start from today, so much mm rain has happened in 32 days

MP Weather update: मध्य प्रदेश के मौसम में आज यानी 6 जुलाई से बड़ा बदलाव होगा। प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होगा। इस साल मानसून प्रदेश पर मेहरबान है। पिछले 32 दिनों में 147.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि तीन-चार दिन मौसम ऐसा ही रहेगा, क्योंकि कोई सिस्टम एक्टिव नहीं हैं। ऐसे में कई जिलों में धूप के साथ गरज-चमक और बारिश भी होगी। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री रहा। नवाड़ी में सबसे अधिक बारिश हुई है।

MP Weather update: IMD ने इस हफ्ते करीब सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में बिहार समेत 13 राज्यों में भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और अन्य सहित कई राज्यों में चार दिनों तक बहुत भारी बारिश हो सकती है। गुजरात में 6-8 जुलाई तक तेज बारिश के आसार हैं।

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
MP Weather update: IMD ने 6 जुलाई को करीब एक दर्जन राज्यों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। इनमें मध्यप्रदेश, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्से शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट