Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Threads App -Twitter vs Meta: मेटा लाया ट्विटर का कंपटीटर एप Threads, Mark Zuckerberg ने फायर इमोजी के साथ किया स्वागत

Threads App -Twitter vs Meta मेटा लाया ट्विटर का कंपटीटर एप Threads, Mark Zuckerberg ने फायर इमोजी के साथ किया स्वागत

Threads App : 100 से अधिक देशों में लांच किया गया है

Threads App : ट्विटर और मेटा (Twitter and Meta) की लड़ाई अब एक कदम आगे बढ़ गई है। मेटा (Meta) ने ट्विटर (Twitter) का कंपटीटर एप (Twitter Competitor App) लांच कर दिया है। इसका नाम थ्रेड्स (Threads) है। यह एप 100 से अधिक देशों में लांच किया गया है। भारत में भी लांच हो चुका है। Meta इस एप पर काफी समय से काम कर रहा था।

थ्रेड्स (Threads) को आप एंड्रॉयड और IOS में डाउनलोड कर सकेंगे। Meta ने इस एप को स्टैंडअलोन एप के तौर पर लांच किया है। हालांकि Instagram की मदद से भी थ्रेड्स (Threads) में लॉग इन कर सकते हैं।

Mark Zuckerberg छीन लेंगे ट्विटर से उसके विज्ञापनदाता
मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने फायर इमोजी के साथ एप पर पोस्ट किया- Lets Do This. थ्रेड्स में आपका स्वागत है। इस एप के लांच पर विश्लेषकों ने कहा है कि इसके निवेशक बहुत खुश हैं। थ्रेड्स (Threads) इंस्टाग्राम से जुड़ा है। इससे उसका यूजरबेस एकदम बढ़ेगा और एडवर्टाइजमेंट भी प्लेटफॉर्म पर होगा। विश्लेश्कों के अनुसार थ्रेड्स (Threads) ट्विटर से उसके एडवरटाइजर्स छीन ले सकता है। दरअसल, ट्विटर अब तक अपने एडवरटाइजर्स को खुश नहीं कर सका है।

ऐसे डाउनलोड होगा एप
Meta के थ्रेड्स (Threads) को डाउनलोड करने के लिए प्लेस्टोर में जाएं। वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एस को डाउनलोड करने के बाद एप खोल लें और इंस्टाग्राम की मदद से लॉगिन इन करें। लॉगिन होने पर आप इंस्टग्राम का डेटा यहां कॉपी कर सकते हैं। मतलब इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए अपने फोटो, बायो, प्रोफाइल पिक आदि। अगर, चाहें तो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को फॉलो भी कर सकेंगे। थ्रेड्स (Threads)पर ट्विटर की तरह ट्वीट भी कर पाएंगे।

ऐसे बढ़ाया जाना है यूजरबेस
Meta अपने इस एप का यूजरबेस बढ़ाने के लिए सभी कंटेंट क्रिएटर्स और सेलिब्रिटीज को थ्रेड्स (Threads) पर ला रहा है। इन लोगों से दिन में 2 बार पोस्ट करने के लिए अपील कर रहा, जिससे नए यूजर्स बढ़े।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट