Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Jyoti Maurya: ज्योति मौर्या की बेवफाई की आग प्रयागराज से बिहार पहुंची, बक्सर की खुशबू को पति ने वापस बुलाया घर

Jyoti Maurya ज्योति मौर्या की बेवफाई की आग प्रयागराज

Pcs Jyoti Maurya: बरेली में पदस्थापित एवं प्रयागराज की रहने वाली PCS अधिकारी ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) की बेवफाई की आग कई महिलाओं के सपनों को तोड़ रही है। प्रयागराज से उठी यह आग अब बिहार पहुंच गई है। बक्सर की खुशबू को उसके पति ने BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) की परीक्षा की तैयारी कराने से इनकार कर दिया है। मुरार थाना क्षेत्र अंतर्गत चौगाई गांव के रहने वाले पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि वह अपनी पति को अब बीपीएससी की तैयारी नहीं कराएगा। कहीं उसकी पत्नी भी अधिकारी बनने के बाद उसे छोड़ न दे।

मामला थाना तक भी पहुंचा। यहां दारोगा ने पिंटू कुमार सिंह को काफी समझाया की सभी महिलाएं एक तरह नहीं होती, लेकिन पिंटू कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। वह दारोगा से भी कहा कि वह उसकी पत्नी को समझाए की पति की बात मान ले और पढ़ाई करने की जिद छोड़ दे।

2010 में हुई है शादी
पिंटू और खुशबू की शादी 2010 में हुई थी। पिंटू पेट्रोल पंप पर मैनेजर है और उसकी सैलरी 8-10 हजार रुपए है। इसके बावजूद उसने अपनी को 12वीं और फिर ग्रेजुएशन कराया। इसके बाद वह खुशबू को बीपीएससी की भी तैयारी करा रहा था, लेकिन ज्योति मौर्या का मामला सामने आने के बाद उसके विचार बदल गए। इस विचार तब और बल मिला जब प्रयागराज में बहुत से पुरुषों से अपनी पत्नियों को पीसीएस की तैयारी करने से वापस घर बुला लिया।

एक घंटा चला थाने में ड्रामा
पिंटू सिंह और खुशबू का मामला एक घंटा थाने में चला। हालांकि पुलिस पदाधिकारियों द्वारा लगातार समझाए जाने के बाद भी पिंटू का निर्णय नहीं बदला। दूसरी ओर खुशबू भी बीपीएससी की तैयारी करने की जिद पर अड़ी है। खुशबू ने थाने में पति के खिलाफ आवेदन भी दे दिया था। हालांकि वह थानाध्यक्ष के समझाने के बाद आवेदन वापस ले ली है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट