मानसिक रोगी है कमलनाथ - कमल पटेल - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

मानसिक रोगी है कमलनाथ – कमल पटेल

मानसिक रोगी है कमलनाथ - कमल पटेल

कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ पर कमल पटेल का बड़ा हमला

भोपाल – मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने कमलनाथ को लेकर कांग्रेश पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उन्होंने कांग्रेस हाईकमान को कहा कि सुनो सुनो कांग्रेस हाईकमान सोनिया राहुल प्रियंका गांधी और तथाकथित थोपे गए कांग्रेस के मलिकार्जुन मध्यप्रदेश में आपने मानसिक रोगी कमलनाथ भेज दिया है ।

जो दिल्ली में काम करने से डरता है। मैं सलाह देता हूं कि आप अपनी पार्टी के ऐसे मानसिक रोगी को अस्पताल में भर्ती करवाए और इनका उपचार करवाएं । सोनिया राहुल प्रियंका के साथ मलिकार्जुन जी कमलनाथ को पता ही नहीं है कि 21 मई को राजीव गांधी भारत रत्न की पुण्यतिथि थी और आपके कमलनाथ कह रहे हैं। आज उनका जन्मदिन है। सत्ता की तड़प में कमलनाथ सहित आपके पार्टी के कई नेता मानसिक रोगी हो गए हैं।

इसलिए मेरी सलाह है कि इनका इलाज करवाएं और यदि इलाज नहीं करवा पाए तो मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह करता हूं कि अच्छी योग हॉस्पिटल में कमलनाथ और उनकी मंडली का मानसिक उपचार करवाएं ताकि प्रदेश ऐसे पागलों से बचा रहे।