कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ की उम्र पर तंज - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ की उम्र पर तंज

कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ की उम्र पर तंज

भोपाल – आज प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशान साधा उन्होंने कहा – कमलनाथ पर अब उम्र हावी हो चुकी है कमलनाथ स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि को जन्मदिन जयंती बता रहे है,शुभ दिन बता रहे है,

कभी विधानसभा की कार्रवाई को बकवास और महिला नेत्री को आइटम बोल देते है, जो घोषणाएं कर रहे है चुनाव आते-आते भूल जाएंगे

गृहमंत्री ने मौलाना मदनी को बताया कांग्रेस का सलाहकार

जितने भी मौलाना है वो सभी कांग्रेस के सलाहकार हैं,पूरी तरह से स्पष्ट हो चुका है,कांग्रेस किसकी सलाह पर चलते हुए नज़र आ रही है आप सब देखें लीजिए,मौलाना मदनी ने बजरंग दल को बेन वाली बात पर किया था समर्थन

पापुआ गिनी के पीएम के पैर पड़ने पर कांग्रेस की आलोचना पर भड़के गृहमंत्री

कांग्रेस के नेताओं से पूछना चाहता हूँ कमलनाथ जी से भी पूछना चाहता हूँ ,कि देश और दल में फ़र्क होता है आप कब समझोगे आज पूरा देश गर्व महसूस कर रहा था,जब हमारे प्रधानमंत्री जी से अमेरिका के राष्ट्रपति ऑटोग्राफ़ माँग रहे थे

जब पापुआ गिनी के प्रधानमंत्री नत मस्तक हो रहे थे चरण स्पर्श कर रहे थे,तब पूरे देश का माथा गर्व से ऊँचा हो रहा था वो किसी पार्टी का नहीं प्रधानमंत्री देश का होता है

लेकिन एक कांग्रेसी ने अच्छी प्रतिक्रिया दी हो तो बताओ,गुण दोष के आधार पर आलोचना अच्छी लगती है,लेकिन सिर्फ़ राजनैतिक रूप से सोचकर के कांग्रेस पार्टी आलोचना करती है,कांग्रेस की मानसिकता सिर्फ़ और सिर्फ़ दलगत राजनीति तक रह गई है