MP Weather update: 70 km प्रति घंटा से चलेंगी हवाये, प्रदेश के इन जिलों में जारी रहेगी बारिश ! देखिये कैसा रहेगा आज का मौसम - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

MP Weather update: 70 km प्रति घंटा से चलेंगी हवाये, प्रदेश के इन जिलों में जारी रहेगी बारिश ! देखिये कैसा रहेगा आज का मौसम

mp weather 22 may 2023

MP Weather: प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बादल बने हुए हैं इसका कारण है कि अरब सागर से आ रही नमी है । गरज-चमक के साथ बारिश भी हो रही है। पिछले 3-4 दिन से कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। 70Km प्रतिघंटे की स्पीड से हवा भी चल सकती हैं। कहीं-कहीं ओले भी गिर रहे हैं। पिछले 24 घंटे में भी मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा।

MP Weather: मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में सीहोर, भोपाल, सागर, विदिशा,राजगढ़, समेत 11 जिलों में गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। 20 मई तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के साथ लोकल सिस्टम भी एक्टिव है। तीन दिन बाद 23 मई से फिर एक नया सिस्टम एक्टिव होगा। नौतपा की शुरुआत आंधी-बारिश के साथ होगी।

28 मई तक दो सिस्टम

MP Weather: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मध्य प्रदेश में 20 मई से आंधी, बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला शुरू हो गया। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 20 मई तक एक्टिव रहेगा। इस कारण से हल्की बारिश और आंधी का दौर जारी है। 23 से 25 मई के बीच भी सिस्टम एक्टिव होगा। इस दौरान तेज हवा के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। यानी 25 मई तक प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव रहेंगे। इस बार 25 मई से ही नौतपा की शुरुआत हो रही है। नौतपा में भी बारिश होने के आसार हैं।