Twitter War: सिंधिया लोकतंत्र के हत्यारे - जीतू पटवारी - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

Twitter War: सिंधिया लोकतंत्र के हत्यारे – जीतू पटवारी

twitter war सिंधिया लोकतंत्र के हत्यारे - जीतू पटवारी

Twitter War: मप्र के पूर्व मंत्री और राऊ विधायक जीतू पटवारी ने सिंधिया के ट्वीट कर धैर्य रखने की दी सलाह

Twitter War: भोपाल – मप्र की राजनीती कल सुबह अचानक गर्मा गयी जब लगभग 9 बजे यूथ कांग्रेस ऑफिसियल twitter हैंडल से ट्वीट कर कहा की केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने अपने twitter बायो से भाजपा का नाम हटा दिया है ,जिसके बाद सिंधिया समर्थको ने ट्वीट कर जवाब देना शुरू किया और देर शाम तक खुद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) ने ट्वीट कर congress को जवाब दिया जिसमे उन्होंने लिखा ” मेरे ट्विटर बायो की जगह अगर जनता के मन की बात पढ़ी होती तो 15 महीनों में भ्रष्ट सरकार ना जाती”

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (jyotiraditya scindia) के इस ट्वीट के बाद राजनीती का पारा और चढ़ गया जहाँ एक तरफ सिंधिया समर्थक ट्वीट पर ट्वीट कर congress को जवाब दे रहे थे तो वही congress कार्यकर्त्ता भी सिंधिया समर्थकों को ट्वीट कर सवालों के जवाब दे रहे थे लेकिन सिंधिया के ट्वीट के बाद मप्र congress के दिग्गज नेता भी इस Twitter War में कूद पड़े जिसमे के.के मिश्रा ,पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और जीतू पटवारी तुरंत एक्टिव हुए और सिंधिया के ट्वीट को क्योट कर जवाब में लोकतंत्र का हत्यारा कहा

जीतू पटवारी ने कहा लोकतंत्र का हत्यारा

जीतू पटवारी ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा की –

जन संघर्ष से ही #कांग्रेस का जन्म हुआ है!

#मध्यप्रदेश की #जनता का मन भी पवित्र है!

• वह लोकतंत्र के हत्यारों को पहचानती है!

@JM_Scindia बस थोड़ा-सा और धैर्य रखिए! जनता की अदालत जल्दी निर्णय सुनाएगी!

क्यों शुरू हुआ Twitter War:

आज सुबह मप्र यूथ congress के twitter हैंडल से ट्वीट कर बताया गया की केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने twitter बायो से भाजपा का नाम हटा लिया गया है , जिसके बाद सिंधिया समर्थको ने हमला बोला और इस ट्वीट को भ्रामक और झूठ फ़ैलाने वाला बताया और स्पष्ट किया की सिंधिया ने कभी अपने twitter बायो में भाजपा का नाम लिखा ही नहीं था तो हटाने की बात कहा से आई

जिसके बाद केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शाम को खुद ट्वीट कर congress को नसीहत दे डाली और लिखा ” मेरे ट्विटर बायो की जगह अगर जनता के मन की बात पढ़ी होती तो 15 महीनों में भ्रष्ट सरकार ना जाती” जिसके बाद congress कार्यकर्त्ता भी तिलमिला गए और जवाब देने लगे और टिप्पणियाँ करने लगे जिसके रात करीब 8 बजे पुर्व मंत्री जीतू पटवारी ने ट्वीट का कोट कर सिंधिया को लोकतंत्र का हत्यारा कह दिया जिसके बात देर रात सिंधिया समर्थक जीतू पटवारी को जवाब और नसीहत देते रहे फिलहाल इस Twitter War का अंत होते नज़र नहीं आ रहा है