Shahrukh Khan on Jawan Trailer: शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म Jawan का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेलर पोस्ट किया है। एटली के निर्देशन की फिल्म जवान (Jawan) को लेकर फैंस के बीच हलचल मची है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग विदेशों में पहले ही शुरू हो चुकी है। इसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में किंग खान दमदार एक्शन करते दिखेंगे। इसके साथ फिल्म में उनके अलग-अलग शेड्स फैंस को देखेंगे। आज रिलीज हुई ट्रेलर में किंग खान का बिल्कुल अलग अंदाज दिख रहा है।
फिल्म जवान (Jawan) का 2 मिनट 45 सेकंड का ट्रेलर है। जो आपके दिमाग को हिलाकर रख देगा। ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख खान के एक राजा की कहानी सुनाने से होती है, जो एक के बाद एक जंग हार रहा था। भूखा-प्यासा जंगल में घूम रहा था और बहुत गुस्से में था।
मुंबई में मेट्रो हैक कर लेते हैं शाहरुख
इसके बाद ट्रेलर में शाहरुख खान के विलेन किरदार से दिखता है, जो मुंबई में एक मेट्रो को हाइजैक कर लेता है। बाल्ड लुक में शाहरुख का यह खतरनाक किरदार डर का एहसास करा देगा। शाहरुख ‘जवान’ (Jawan) के ट्रेलर में ‘पठान’ से भी ज्यादा खतरनाक एक्शन करते दिख रहे हैं।
जैसे-जैसे ‘जवान’ (Jawan) का ट्रेलर आगे बढ़ता है, शाहरुख खान का धांसू एक्शन भी दिखता है। ऐसा पहली बार है, जब शाहरुख के एक ही फिल्म में अलग-अलग शेड्स में दिख रहे हैं। कभी मेजर बनकर वह दुश्मनों से लड़ते दिख रहे तो कभी विलेन बनाकर बाल्ड लुक के साथ लोगों को डराते हुए नजर आए।
शाहरुख फिल्म Jawan में विलेन या अच्छे?
ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है कि वह फिल्म में अच्छे बने हैं या फिर विलेन। ट्रेलर में साफ तौर पर पर दर्शाया गया है कि कैसे एक ‘जवान’ विलेन विजय सेतुपति से सिक्योरिटी फोर्स में काम करने वाली नयनतारा और सान्या मल्होत्रा से सुनील ग्रोवर तक की नाक में दम कर रहा है।