Mradhubhashi

शासकीय कन्या उ.मा.वि. बड़वाह की छात्रा कु. सोनिया वर्मा 67 वी राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद कबड्डी स्पर्धा हेतु चयनित

शासकीय कन्या उ.मा.वि. बड़वाह की छात्रा कु. सोनिया वर्मा 67 वी राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद कबड्डी स्पर्धा हेतु चयनित

विपिन जैन/बड़वाह – स्थानीय सी एम राइज शासकीय कन्या उमावि बड़वाह की छात्रा कु. सोनिया पिता बालाराम वर्मा शालेय शिक्षा विभाग की 67वी राज्य स्तरीय खेलकूद स्पर्धा कबड्डी हेतु चयनित हुई है सस्था के खेल प्रशिक्षक देवीसिंह चौहान ने बताया की छात्रा ने जिला एवं संभाग स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया अपने श्रेष्ठ दर्शन के आधार पर 19 वर्ष आयु वर्ग कबड्डी में इंदौर संभागीय दल में राज्य स्तरीय स्पर्धा हेतु खरगोन जिले से एक मात्र छात्रा ने अपना स्थान हासिल किया है. उक्त राज्य स्तरीय स्पर्धा दिनांक 1 सितम्बर से 5 सितम्बर तक छतरपुर में आयोजित होगी .

शासकीय कन्या उ.मा.वि. बड़वाह की छात्रा कु. सोनिया वर्मा 67 वी राज्य स्तरीय शालेय खेलकूद कबड्डी स्पर्धा हेतु चयनित
प्राचार्य हंसा कानूडे, खिलाडी सोनिया वर्मा, प्रशिक्षक देवीसिंह चौहान (सी.एम.राइज बड़वाह)

उल्लेखनीय है की यह छात्रा विगत वर्ष भी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में चयनित हो चुकी है .. छात्रा की इस उपलब्धि ने विद्यालय नगर एव जिले का गौरव बढ़ाया है अर्जित उपलब्धि पर खेल प्रशिक्षक देवीसिंह चौहान एवं छात्रा के प्रयासो की सराहाना करते हूए सी एम राइज प्राचार्य हंसा कानूडे. जिला शिक्षा अधिकारी हेमलता सोलंकी डावर जिला खेल अधिकारी हबीब बेग मिर्ज़ा. जे एस मंडलोई विद्यालय परिवार एवं खेल प्रेमियों ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना करते हूए बधाई प्रेषित की है.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट