Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कई बार हादसों में लोगों की जान जाने के बाद भी नहीं खुल रही जिम्मेदारों की नींद, शहरी क्षेत्र में हाईवे उधड़ा, बड़े गड्ढे बने मुसीबत

कई बार हादसों में लोगों की जान जाने के बाद भी नहीं खुल रही जिम्मेदारों की नींद, शहरी क्षेत्र में हाईवे उधड़ा, बड़े गड्ढे बने मुसीबत

सोशल मीडिया पर आम आदमी दिखा रहा है बुरहानपुर का विकास खराब सड़को के कर रहे है पोस्ट

मृदुभाषी/गौरव शुक्ला – बुरहानपुर शहर/हाईवे में जगह-जगह गड्ढों के कारण वाहन चालकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन दिनों भी यही हालात हो रहे हैं।की सोशल मीडिया पर बुरहानपुर के रोडो को लेकर बारबार आम आदमी टोल कर रहा है इसी तरह सिंधी बस्ती से बहादरपुर तक बायपास रोड विभागों की लापरवाही की कहानी बयां कर रही है।

यहां कई बार हादसे में लोगों की जान भी जा जा चुका है, लेकिन इस और ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है। शहर में नगर पालिक निगम की लापरवाही के कारण भी आमजन की फजीहत बरकरार है। नगर में अधिकांश स्थानों पर गड्ढों के कारण परेशानी हो रही है। लोगों ने प्रशासन से इन गड्ढों से निजात दिलाने की मांग की है।

बुरहानपुर में शहरी क्षेत्र से गुजर रहा इंदौर- इच्छापुर हाईवे कुछ जगहों से उधड़ चुका है, इसमें सबसे व्यस्ततम मुख्य शनवारा चौराहा पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। वहीं इसके अलावा अंकिता टॉकिज के समीप, रेस्ट हाउस के समीप और राजपुरा गेट के पास गड्ढों से आमजन को परेशान होना पड़ रहा है। बारिश के समय वाहन चालक यहां हादसे का शिकार होते हैं।

लोगों के अनुसार इंदौर- इच्छापुर हाईवे पर मप्र ही नहीं, बल्कि देशभर के कई प्रदेशों से आने वाले छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होता है, लेकिन इसे लेकर लंबे समय लापरवाही बरती जा रही है। कभी-कभार दिखावे के लिए शनवारा गेट के सामने चौराहे पर पैचवर्क कर दिया जाता है, लेकिन कुछ दिन बाद ही यह उखड़ जाता है, जबकि यहां भी कई बार वाहन चालक हादसे का शिकार हो चुके हैं।

हाईवे/बायपास को लेकर आज तक नहीं हुआ निर्णय

सिंधी बस्ती से गणपति नाका तक के रोड की खास बात यह है कि करोड़ों की लागत से बने इस रोड की हालत बदतर हो गई है। दरअसल जिस ठेकेदार ने

इस रोड का निर्माण कराया था, उसी ने सिंधी वस्ती से कलेक्टर कार्यालय रोड भी बनाया था, लेकिन सिंधी बस्ती से कलेक्टर कार्यालय रोड को तरीके से बनाया गया, जबकि सिंधी बस्ती गणपति नाका रोड बनाने में मनमानी की। इसके कारण लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार को टर्मिनेट कर दिया था, परंतु आज तक लोनिवि ने नया रोड नहीं बनाया, जबकि यहां हमीदपुरा बस्ती भी बसी हुई है, साथ ही देश, प्रदेश से छोटे-बड़े वाहनों का यहां से आवागमन होता है।

कुछ जगह कर दी लीपा-पोती

शहर में भी खराब सड़कों के कारण आमजन की फजीहत हो रही है। जल आवर्धन योजना, के लिए नगर में सड़कों को खोदा गया था, लेकिन अधिकांश सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया। पिछले दिनों कलेक्टर ने रोड निर्माण और जल आवर्धन, सीवरेज योजना, नलजल योजना का काम कर रही कंपनियों के अधिकारी, अफसरों के साथ समीक्ष बैठक की थी। इसमें निर्देश दिए थे कि जल्द पैचवर्क कराया जाए, लेकिन अधिकारियों ने महज कुछ जगह ही लीपापोती कर दी। ऐसे में बारिश का पानी गड्ढों में जमा होने

संबंधित विभागों को कराया है अवगत

इस मामले में संबंधित विभागों नगर निगम, लोनिवि और एमपीआरडीसी को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया है। वहीं नगर निगम के अफसरों का कहना है कि बारिश बाद शहरी क्षेत्र की सड़कों के गड्ढे भरकर इन्हें दुरुस्त कराया जाएगा।

-हेमंत पाटीदार यातायात सूबेदार बुरहानपुर

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट