Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Asia Cup 2023: पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, नेपाल को इतने रनों से हराया

Asia Cup 2023: पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, नेपाल को इतने रनों से हराया

Pakistan and Nepal Match: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के पहले मुकाबले ने पाकिस्तान ने कई रिकॉर्ड बनाए। नेपाल को पाकिस्तान ने करारी शिकस्त दी है। मेजबान टीम ने मुल्तान के मैदान पर नेपाल को 238 रनों से हराया। यह पाकिस्तान की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही एशिया कप टूर्नामेंट (Asia Cup 2023) की दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

आज के मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। जवाब में मैदान पर उतरी नेपाल की टीम 23.4 ओवर में ही 104 रन पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 151 रन की पारी खेलने वाले प्लेयर ऑफ द मैच रहे। विजेता टीम के हीरो कप्तान बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद और शादाब खान रहे।

Asia Cup 2023: पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत, नेपाल को इतने रनों से हराया

जीत वाले रन के लिहाज से यह एशिया कप (Asia Cup 2023) इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है। टीम इंडिया ने 2008 में हॉन्गकॉन्ग को 256 रनों से हराया था। यह पाकिस्तान की एशिया कप (Asia Cup 2023) में सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले पाकिस्तान टीम ने बांग्लादेश को वर्ष 2000 में 233 रनों से हराया था। नेपाल की हार पाकिस्तान के वनडे इतिहास की तीसरे सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले टीम ने साल 2016 में आयरलैंड को 256 रन और साल 2018 में जिम्बाब्वे को 244 रन से शिकस्त दी थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट