Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मालवा, निमाड़ और झाबुआ क्षेत्र में विकास की गंगा लेकर आए हैं- अजय खुराना

बैंक ऑफ़ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय, रतलाम का उद्घाटन समारोह दिनांक 13.02.2023 को उत्साहमय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री अजय खुराना ने कहा कि मालवा, निमाड़ और झाबुआ क्षेत्र में विकास की असीम संभावनाएं हैं।

विकास के रथ को आर्थिक गति देने के लिए हमने यहाँ अपना क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया है। श्री खुराना ने गर्व के साथ जानकारी दी कि सार्वजनिक क्षेत्र में बैंक ऑफ़ बड़ौदा अब दूसरा सबसे बड़ा बैंक है।

हमारा एनपीए अब 1% से भी कम हो चुका है। इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए बैंक के निदेशक श्री आज सिंघल ने कहा कि सोने की शुद्धता के लिए प्रसिद्ध रत्नपुरी में हम 24 कैरेट की शुद्धता वाली सेवाएं देने के लिए इस क्षेत्र में आए हैं। हमें गर्व है कि लगातार रेपो रेट के कारण बढ़ती हुई ईएमआई को दरकिनार करते हुए ग्राहकों ने हम पर विश्वास जताया है। यही कारण है कि इस वर्ष आवास ऋण में हमने 20% की संवृद्धि दर्ज की है। महाप्रबंधक व अंचल प्रमुख श्री गिरीश डालाकोटी ने अपनी टीम को निर्देशित करते हुए कहा कि हमें समयबद्ध तरीके से काम करते हुए उच्च प्रबंधन की अपेक्षाओं को पूरा करना है।

इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री खुराना ने जानकारी दी कि व्यवसाय के अतिरिक्त हम सेवा क्षेत्र में भी अग्रणी हैं। हमारा बैंक बेरोजगारों को प्रशिक्षित करने के महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत अनूठा प्रयास कर रहा है। बैंक अपनी सेवाओं में डिजिटलाइजेशन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। जल्द ही बैंक की 70-80% सेवाएं डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध हो जाएंगी। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक श्री सुबोध इनामदार ने पुष्पगुच्छ से किया। आभार प्रदर्शन उप महाप्रबंधक (नेटवर्क-मध्य प्रदेश) श्री विपिन कुमार गर्ग ने किया और संचालन उप क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अंबर जोशी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राहक, गणमान्य नागरिक, पत्रकार, पेंशन भोगी, बैंक के सेवानिवृत्त स्टाफ, चार्टर्ड अकाउंटेंट आदि उपस्थित थे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट