Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP: बागेश्वर धाम में कमलनाथ की धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कहा- देश संविधान से चलता है…

छतरपुर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और सीनियर कांग्रेस नेता कमलनाथ आज बागेश्वर धाम सरकार के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मैं हनुमान जी का पुजारी हूं इसीलिए दर्शन करने आया हूं। बीजेपी ने क्या धर्म का ठेका ले रखा है। हालांकि कमलनाथ से जब हिंदू राष्ट्र के सवाल पर उनका जवाब सुर्खियां बटोर रहा है।

कमलनाथ ने बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर में माथा टेककर इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार की अनौपचारिक शुरुआत कर दी। दर्शन करने के बाद पन्ना जिले में एक सभा को संबोधित करने निकल गए। कमलनाथ की बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शाष्त्री की मुलाकात को सियासी नजरों से देखा जा रहा है। सियासी पंडितों का मानना है कि ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर बिगुल फूंक दिया है।

अब बात करते हैं कि बागेश्वर धाम की तो बागेश्वर धाम में बड़ा धार्मिक आयोजन शुरू हुआ है। इसमें देशभर से संत समाज के सदस्य जुट रहे हैं। इस दौरान 21 कथावाचक और भजन मंडलियों के भी यहां पहुंचने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस धार्मिक जलसे में भाग ले सकते हैं। यानी एक बार फिरसे बागेश्वर धाम में दिग्गजों का जमावड़ा शुरू हो गया है।

मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों लोगों को लामबंद करने में जुट गई हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश में फेमस बागेश्वर वाले बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन पाने की कोशिश में दोनों पार्टियां जुटी हुई हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट